नगर पालिक निगम ने मोबाइल ऍप्लिकेशन एवं वेब पोर्टल तैयार किया है,
नगर पालिक निगम ने मोबाइल ऍप्लिकेशन एवं वेब पोर्टल तैयार किया है,
मध्यप्रदेश में किसी आयोजन में पहली बार इस्तेमाल किए जाने वाले एप और क्यूआर कोड का जिले के प्रभारी और प्रदेश के सामान्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील ने आज क्यू आर कोड स्केन कर इज़्तिमा एप की लांचिंग की। इस अवसर पर विधायक श्री आरिफ मसूद, कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, एडीजी श्री आदर्श कटियार, प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय श्री रमेश थेटे आदि उपस्थित थे।
नगर निगम आयुक्त श्री विजयदत्ता ने मंत्रीगणों से एप की लांचिंग कराई तथा मूलभूत सुविधाओं तक श्रद्धालुओं की आसान पहुँच की इस तकनीक से अवगत कराया। एप डाउनलोड कर और क्यू आर कोड के स्केन करने पर जरूरतमंद व्यक्ति, नमाज स्थल, बुजु स्थल, पानी, शौचालय, अस्पताल, पार्किंग, कन्ट्रोल रूम आदि की जानकारी के साथ हेल्प डेस्क से सहायता भी प्राप्त कर सकेंगा। भोपाल पहुँचते ही श्रद्धालुओं को यह सेवा प्राप्त होने लगेंगी।
उल्लेखनीय है कि भोपाल में होने जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय इज़्तिमा को पूर्ण रूप से सफल व सरल बनाने के लिए नगर पालिक निगम ने मोबाइल ऍप्लिकेशन एवं वेब पोर्टल तैयार किया है,ज़्तिमा को पूर्ण रूप से सफल व सरल बनाने के लिए नगर पालिक निगम ने मोबाइल ऍप्लिकेशन एवं वेब पोर्टल तैयार किया है, जिसमें इज़्तिमा स्थल पर उपलब्ध सुविधाओं की पूर्ण जानकारी एवं सुविधा स्थल चिन्हित होंगे। इस एप्लिकेशन में विभिन्न देशों से आने वाले लोगों के लिए अपनी पसंद की भाषा चुनने का विकल्प भी रहेगा। इस एप्लिकेशन के माध्यम से विभिन्न सुविधा स्थलों पर जाने का रूट जान सकते है और अन्य सुविधा जैसे मेडिकल इमरजेंसी, पुलिस और निगम के कॉल सेंटर से कनेक्ट हो सकते है। इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए और वेब पोर्टल खोलने के लिए QR कोड उपलब्ध कराया गया है।