महिलाओं के विरूद्ध हिंसा

64 युवतियों एवं बालिकाओ के बीच शौर्या-दल सेमिनार का आयोजन किया गया।


महिला एवं बाल विकास अधिकारी हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल-गृह भवन बायपास चौराहा इंदौर रोड़ हरदा में सुबह 9:30 बजे जिले के 64 युवतियों एवं बालिकाओ के बीच शौर्या-दल सेमिनार का आयोजन किया गया। विभागीय कर्मचारी श्री आशीष विश्वकर्मा द्वारा उपस्थित बालिकाओं को बताया गया कि म.प्र. शासन महिला एवं बाल विकास द्वारा महिलाओं के विरूद्ध हिंसा की रोकथाम हेतु शौर्या दल का गठन किया गया है, जिसमें 5 महिला सदस्य एवं 5 पुरूष सदस्य कुल दस सदस्य शामिल है। उन्होने बताया कि शौर्या दल का कार्य महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति अपराध मुक्त एवं सकारत्मक वातावरण निर्मित करने के लिये जागरूकता कार्यक्रम संचालित करना, समुदाय को एवं विशेष रूप से महिलाओं एवं बालिकाओं को महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानून, उनके अधिकार, शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं आदि की जानकारी प्रदान करना एवं पात्रता अनुसार लाभ दिलाना, कन्या भ्रुण हत्या रोकने हेतु समाज को जागरूक करना, महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध घटित हिंसा में पीड़िता को सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ समुचित कार्यवाही करने के लिये पहल करना, सामाजिक कुरीतियाँ जैसे बाल विवाह, बालिका भेदभाव, छुआछूत आदि को खत्म करने का प्रयास करना एवं महिलाओं में शिक्षा का विस्तार एवं स्वास्थ्य चेतना का विकास करना है। सेमिनार में उपस्थित छात्राओं द्वारा भी अपने विचार व्यक्त कर बताया गया कि कैसे हम महिला हिंसा को रोक सकते है।


Popular posts from this blog