कौमी एकता दिवस पर अखंडता एवं एकता की शपथ दिलाई



 कौमी एकता दिवस पर अखंडता एवं एकता की शपथ दिलाई



  हरदा/ कलेक्टर श्रएस.विश्वनाथन ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में कौमी एकतासप्ताहराष्ट्रयअखण्डता दिवस पर देश की आजादी तथा अखण्डता बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा श्री एच.एस. चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



Popular posts from this blog