जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावास में रहकर डाक्टर बने प्रेमनारायण ष्खुशियों की दास्तांष्  विभाग द्वारा डाक्टरी की पढ़ाई की फीस भी की गई थी माफ 

हरदा  जनजातीय वर्ग को पढ़ाई के लिए समस्त सुविधाएं मुहैया कराने एवं उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही है। इसके परिणाम स्वरूप अनेक छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर पहुँच रहे हैं। ऐसे ही एक छात्र है हरदा जिले के छोटे से ग्राम गुठानिया के निवासी डा. प्रेमनारायण इवने जो वर्तमान में शासकीय आयुर्वेद औषधालय सोनतलाई में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के रूप में पदस्थ है। डा. इवने बताते है कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा से नवी से बारहवी कक्षा की पढ़ाई करने के दौरान वे शासकीय उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र बालक छात्रावास में रहे। छात्रावास में ग्यारहवी एवं बारहवी कक्षा के दौरान उन्हें निःशुल्क कोचिंग प्राप्त हुई प्रवेश परीक्षा के लिए मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। परीक्षा के साथ-साथ काउंसलिंग के दौरान भी छात्रावास अधीक्षक श्री हरिराम मनराई का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। उन्हें राजीव गाँधी आयुर्वेद महाविद्यालय भोपाल में प्रवेश मिला। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा उनकी कालेज की फीस भी माफ कराई गई। बीएएमएस की डिग्री पूर्ण कर वे मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के रूप चयनित हुए। डा. इवने अपनी इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश शासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहते है कि शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर ग्रामीण अंचलों के छात्र भी आगे बढ़ सकते हैं।


Popular posts from this blog