हर्षोल्लास से मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम  मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के उद्बोधन का हुआ सीधा प्रसारण 


हरदा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह मिडिल स्कूल ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी को प्रदेश के विकास के लिये कार्य करने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। इस अवसर पर सेंट मेरी कोएड स्कूल, सरस्वती शिशु मन्दिर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तथा शासकीय कन्याशाला के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
   कार्यक्रम में वल्लभ भवन पार्क भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने राज्य के निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के गठन के समय की चुनौतियों एवं आज हमारे समक्ष की चुनौतियों में काफी अंतर है। इन चुनौतियों में परिवर्तन को पहचानने की आवश्यकता है। हम सभी को यह सोचने की जरूरत है कि हम कैसा मध्यप्रदेश चाहते है एवं उसके लिये प्रयास करने की भी जरूरत है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश किसी धर्म, जाति या पार्टी का नहीं, बल्कि यहाँ के प्रत्येक व्यक्ति का है। उन्होने कहा कि बढ़ते उत्पादन से किसानों को लाभान्वित कर उन्हें फसल का सही मूल्य दिलाना, बेरोजगारी दूर करना, शिक्षा के स्तर को बढ़ाना जैसी चुनौतियाँ हमारे सामने है। मध्यप्रदेश सरकार इन सभी क्षेत्रो में काम करने के लिये प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की कि वे प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें तथा मिलकर ऐसा प्रदेश बनाये, जिसकी पहचान पूरी दुनिया में बनें।
   मिडिल स्कूल ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा व्यंजन मेला लगाया गया। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्टाल लगाये गये। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, पूर्व विधायक डॉ. आर.के. दोगने, पुलिस अधीक्षक श्री भगवतसिंह बिरदे, सीईओ जिला पंचायत श्री लोकेश कुमार जांगिड़, डीएफओ श्री लालजी मिश्रा, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित थे।


Popular posts from this blog