दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित
हरदा। महाराष्ट्रियन समाज द्वारा स्थानीय महाराष्ट्र समाज धर्मशाला में दीपावली मिलन सामाजिक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गीत, नृत्य, भजनों इत्यादी की प्रस्तुति हर आयू वर्ग के सामाजिक प्रतियोगियों द्वारा दी गयी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वनिता विकास महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत गरबा नृत्य रहा, जिसमें समाज की महिलाओं ने सुंदर प्रस्तुति दी। साथ ही नन्ही बालिका कृति बेलापुरकर का गीत पानी टप टप बरसे रे...... एवं श्रीमति मालिनी विपट एवं श्रीमति वीणा खिरवडकर द्वारा एक लघु नाटिका का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम की पुरस्कार वितरण कर समाप्ति की गयी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति अपर्णा विपट ने किया एवं आभार प्रदर्शन संतोष जपे द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पराग नाईक, डा. श्रीरंग मुजुमदार, डा. भागवत, डा. अग्निहोत्री, दिलीप गोडबोले, श्रीमति रश्मी भागवत, श्रीमति पोर्णिमा सुभेदार सहित सभी सामाजिक सदस्य उपस्थित थे।