छात्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
छात्र को बधाई एवं शुभकामना।
शासकीय नर्मदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय होशंगाबाद में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा की क्रिकेट टीम ने भाग लिया। छात्रों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। परिणामस्वरूप महाविद्यालय में बी.सी.ए.तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र अजय सूर्यवंशी का चयन संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्र की इस उपलब्धि पर जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ.आर.के.दोगने, संस्था प्राचार्य डॉ. प्रभा सोनी, वरिष्ठ प्राध्यापक श्री व्ही.के.अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी श्री व्ही.के.बिछोतिया एवं समस्त स्टॉफ ने छात्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।