आपकी सरकार आपके द्वार
- आपकी सरकार आपके द्वार
कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम अंतर्गत लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान शिकायतों का निराकरण दर्ज न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ये शिविर केवल औपचारिकता नहीं है। उन्होने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की मंशा है कि आप फिल्ड लेवल तक जाएंगे तथा समस्याओं का तत्काल निराकरण करेंगे। तथा अगली बार ऐसी परिस्थितियाँ न बने इस हेतु प्रयास करें। उन्होने कहा कि वर्तमान में फील्ड का अधिकारियों से कोई सम्पर्क नहीं है। शासन की मंशा है कि शिविरों के माध्यम से फील्ड में सम्पर्क करें। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि हम फील्ड में जाकर लोगों से जानकारी ले कि हमारे विभाग की क्या समस्याएं है, उनका निराकरण करें। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को आपकी सरकार आपके द्वार अंतर्गत आयोजित शिविरों में दर्ज शिकायतों का तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में श्री विश्वनाथन ने सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग प्रमुख सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण पर ध्यान दें। उन्होने यूरिया की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि छोटे किसानों को प्राथमिकता के आधार पर यूरिया उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सहायक आयुक्त सहकारिता श्री अखिलेश चौहान को निर्देशित किया कि सभी सोसायटीयों में प्राथमिकता से छोटे किसानों को यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने बैठक में वन मित्र एप पर प्रविष्टि की समिक्षा करते हुए निर्देशित किया कि हितग्राहियों को निकटतम ऑनलाईन सेन्टर या सीएससी तक ले जाकर उनके आधार कार्ड बनवाने, मोबाईल नम्बर लिंक कराने तथा बायो मैट्रिक दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने बैठक में गौशाला निर्माण, नहरों से पानी की आपूर्ति, खाद्य सूरक्षा अधिकारी द्वारा की जा रही कार्यवाही एवं जिले में अवैध होर्डिंग्स के विरूद्ध चल रही कार्यवाहियों की समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश कुमार जांगिड़ एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सर्व सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।