आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 10 खिरकिया को आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है।

आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 10 खिरकिया को आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है


    आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 10 खिरकिया को आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। यह केंद्र यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करने वाला जिले का तिसरा आंगनबाड़ी केंद्र बन गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही आंगनबाड़ी केंद्र छिदगांव मेल एवं आंगनवाडी केन्द्र क्र. 3 हंडिया को भी आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ था। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि जनसहयोग से आंगनवाड़ी केन्द्रों को बाल शिक्षा केन्द्र बनाया जा रहा है। उन्नत बाल शिक्षा केन्द्र में उच्च गुणवत्ता के आधार पर आईएसओ प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाता है। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने के कारण यह प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। ज्ञात हो कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में जनसहयोग से अनेक सुधार कार्य किये जा रहे है।


Popular posts from this blog