14 विक्रेताओ के भंडारण एवं विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया

 


14 विक्रेताओ के भंडारण एवं विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया


 हरदा श्री एन.पी.एस. चन्द्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र शासन द्वारा रबी वर्ष 2019-20 अन्तर्गत 15 नवम्बर से 30 नवम्बर 2019 तक प्रदेश में गुणवत्ता नियंत्रण हेतु सघन अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत् हरदा जिले में विकासखण्ड- हरदा, खिरकिया एवं टिमरनी हेतु निरीक्षण दल का गठन किया गया है। सद्यन अभियान के तीसरे दिन कुल 14 विक्रेताओ के भंडारण एवं विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया  तथा बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि के 24 नमूने लिये गये, जिनको विश्लेषण हेतु शासन द्वारा अधिसूचित प्रयोगशालाओ को प्रेषित किया जा रहा है। अमानक आने पर विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। 


    अभियान के तीसरे दिन तक कुल 46 विक्रेताओ के भंडारण एवं विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया तथा बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि के 57 नमूने लिये जा चूके है एवं यह क्रम 30 नवम्बर 2019 तक अनवरत जारी रहेगा


Popular posts from this blog