Posts

Showing posts from November, 2019

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरूष नसबंदी पखवाड़े

Image
  स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरूष नसबंदी पखवाड़े स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरूष नसबंदी पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु 25 नवंबर सोमवार को टीकाकरण सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरूषों की भागीदारी बढ़ाये जाने के लिये शासन के निर्देशानुसार पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2019 तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरूषों की भागदारी सुनिश्चित करने के लिये यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक पुरूष नसबंदी ऑपरेशन हो सकें। समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर विभागीय मैदानी अमले द्वारा लोगों को पुरूष नसबंदी के लाभ व पुरूषों की भागीदारी परिवार नियोजन कार्यक्रम में क्यों आवश्यक है, इससे अवगत कराया गया। परिवार की अधिकांश जिम्मेदारियां महिलाओं पर निर्भर होती हैं, लोगों को पुरूष नसबंदी के लिये प्रेरित करने के पीछे, सीएमएचओ डॉ. चौरसिया ने बताया कि शासन की मंशा है कि परिवार की जिम्मेदारी में पुरूषों की भी भूमिका हो, पुरूषों के सहयोग के बिना परिव...

स्वयं का लघु उद्योग प्रारम्भ करने के इच्छुक 

Image
  स्वयं का लघु उद्योग प्रारम्भ करने के इच्छुक स्वयं का लघु उद्योग प्रारम्भ करने के इच्छुक कौशल काबर को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का सहारा मिला तो उन्होने चिप्स एवं वेफर्स बनाने की यूनिट स्थापित की एवं आज उनकी यूनिट में बने प्रोडक्ट हरदा सहित आसपास के जिलों में भी जा रहे है। हरदा निवासी कौशल ने बी.काम. तक शिक्षा प्राप्त की है। वे गिफ्ट सेन्टर का सफल संचालन कर रहे थे परन्तु उनके मन में लघु उद्योग प्रारम्भ करने की इच्छा थी। आर्थिक सहायता के लिए उन्होने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में सम्पर्क किया जहाँ से उन्हें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होने योजना के अंतर्गत आवेदन कर दिया। बैंक ऑफ इंडिया हरदा द्वारा कौशल को बीस लाख रूपए का ऋण स्वीकृत हुआ। इस राशि से उन्होने केपी फुड्स नाम से चिप्स एवं वेफर्स बनाने की यूनिट स्थापित की। कौशल बताते है कि उनकी यूनिट में कच्चा माल सूरत से मँगवाया जाता है। यूनिट में कच्चे चिप्स एवं वेफर्स को फ्राई कर उसमें मसाले मिलाए जाते है। पैकिंग के उपरान्त इन्हें थोक विक्रेताओं के माध्यम से बाजार में भेजा जाता है। धीरे-धीरे उनका व...

दिव्यांगजनों हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया

दिव्यांगजनों हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विकासखंड खिरकिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिव्यांगजनों हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. कपिल पटेल , डॉ. कपिल राव दाविरकर, प्रेम नारायण जाट, कंचना मकोड़े एवं विकासखण्ड स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा निशक्त प्रमाण पत्र, रेल्वे रियायत प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड सहायक उपकरण हेतु दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, शल्य चिकित्सा हेतु चिन्हांकन, निरामय बीमा एवं लीगल गार्जियनशिप की जानकारी प्रदान की गई तथा 129 हितग्राही का पंजीयन कर निःशक्त प्रमाण पत्र बनाए गए। इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग से श्री फिरोजा कुरैशी एवं योगेंद्रसिंह राठौर, नगर पालिका परिषद खिरकिया श्री सुरमा जी एवं जनपद पंचायत खिरकिया से श्री नेमीचंद एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

आज संविधान दिवस

  आज संविधान दिवस     मध्यप्रदेश शासन द्वारा 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाने के निर्देश जारी किये गये है। जारी निर्देशों के अनुपालन में कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रातः 11 बजे सभी अधिकारी कर्मचारियों को सामुहिक शपथ दिलाई जायेगी। सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ ग्रहण के लिये उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।

छात्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

    छात्र को बधाई एवं शुभकामना ।   शासकीय नर्मदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय होशंगाबाद में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा की क्रिकेट टीम ने भाग लिया। छात्रों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। परिणामस्वरूप महाविद्यालय में बी.सी.ए.तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र अजय सूर्यवंशी का चयन संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्र की इस उपलब्धि पर जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ.आर.के.दोगने, संस्था प्राचार्य डॉ. प्रभा सोनी, वरिष्ठ प्राध्यापक श्री व्ही.के.अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी श्री व्ही.के.बिछोतिया एवं समस्त स्टॉफ ने छात्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

राज्य संकट प्रबन्धन समिति गठित की है।

राज्य संकट प्रबन्धन समिति गठित की है।     राज्य शासन ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य संकट प्रबन्धन समिति गठित की है।राज्य संकट प्रबन्धन समिति गठित की है। भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में संकटकालीन स्थितियों के नियंत्रण, विभिन्न एजेंसियों के मध्य समन्वय, मार्ग दर्शन तथा स्थानीय कार्य योजना के क्रियान्वयन के लिये समिति का गठन किया गया है।        अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गृह समिति में सदस्य सचिव होंगे। समिति के सदस्यों में पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता, राहत आयुक्त और संयुक्त निदेशक इंटेलीजेन्स ब्यूरो को शामिल किया गया है।  यह समिति स्थायी स्वरूप की होगी। समिति की बैठक आवश्यकतानुसार समय-समय पर आयोजित की जाएगी। समिति द्वारा अपनी अनुशंसाएँ भारत सरकार के नोडल मंत्रालय/नोडल अधिकारी गृह मंत्रालय को प्रस्तुत की जाएगी।  

भुगतान एवं प्राप्तियाँ ई-नगरपालिका पोर्टल के माध्यम से ही करने के निर्देश दिये गये हैं। 

  सभी नगरीय निकायों       भुगतान एवं प्राप्तिकरने के निर्देश दिये गये हैं। याँ ई-नगरपालिका पोर्टल के माध्यम से ही        में ई-नगरपालिका पोर्टल के माध्यम से कम्प्यूटराईज्ड प्रणाली लागू की गई है। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास ने निर्देशित किया है कि निकायों के सभी लेखों को इलेक्ट्रॉनिक मोड में ही संधारित करें। सभी प्रकार की स्वीकृतियाँ, भुगतान एवं प्राप्तियाँ ई-नगरपालिका पोर्टल के माध्यम से ही करने के निर्देश दिये गये हैं।      नगरीय निकायों को निर्देशित किया गया है कि बजट के अनुसार ही स्वीकृतियाँ जारी करें। सभी स्वीकृति ऑनलाइन जारी होंगी। भुगतान के लिये निर्माण कार्य एवं खरीदी से संबंधित सभी देयक निर्माण एजेन्सी अथवा विक्रेता द्वारा स्वयं सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन प्रस्तुत किये जाएंगे। छोटे खर्चो के देयक भी प्राप्त होते ही लेखापाल द्वारा सॉफ्टवेयर में दर्ज किये जाएंगे। पहले प्राप्त होने वाले देयकों का भुगतान पहले किया जाएगा। देयक एक साथ प्राप्त होने पर अनुपातिक रूप में समान भुगतान किया जाए। समस्त प्राप्तियाँ सीधे ई-नगरपा...

रेत का अवैध परिवहन

रेत का अवैध परिवहन     तहसीलदार भैंसदेही श्री ओमप्रकाश चोरमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग के दल द्वारा शनिवार को भैंसदेही से परतवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रक (एमएच-27/बीएक्स-1888) जप्त किया गया। ट्रक में लगभग 15 घनमीटर अवैध रेत भरी हुई थी, जिसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।  

एसिड हमले के लिए पीड़ितो के लिए विधिक साक्षरता शिविर

Image
एसिड हमले के लिए पीड़ितो के लिए विधिक साक्षरता शिविर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी हरदा श्री अभय सिंह की उपस्थिति में आंगनवाडी केन्द्र 55 जिला हरदा में नालसा (एसिड हमले के लिए पीड़ितो के लिए विधिक साक्षरता शिविर) एवं महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।      शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री अभय सिंह द्वारा नालसा (एसिड हमले के लिए पीड़ितो के लिए विधिक साक्षरता शिविर) तथा महिलाओं एवं बच्चों से संबधित अपराधों के संबंध विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में भी अवगत कराया गया। उन्होने घरेलू हिंसा एव दहेज प्रथा के संबंध में तथा म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदाय की एवं न्यायिक प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्मवर्ष

पुण्यात्मा के आगमन से हमारा शहर पवित्र हो गया।       राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्मवर्ष के अवसर पर प्रदेश में अनेक आयोजन किये जा रहे है। इसी कड़ी में कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शासकीय नवीन हाई स्कूल हरदा अन्नापुरा के प्रांगण में किया गया। साथ ही पांच दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने उपस्थित बच्चों एवं आमजनों से कहा कि 8 दिसम्बर 1933 को गांधीजी हरदा स्थित अन्नापुरा स्कूल के इसी प्रांगण में पधारे थे। उनके जैसे पुण्यात्मा के आगमन से हमारा शहर पवित्र हो गया। हमारे लिये उनके आदर्शो को याद कर उन पर चलना बहुत आवश्यक है। उन्होने कहा कि 26 नवम्बर के दिन हमारे देश के संविधान को अंगीकृत किया गया था। महात्मा गांधी के सभी के समान होने के सिद्धान्त सहित अनेक संदेशों को हमारे संविधान में लिया गया है। हमारे लिये हमारे संविधान का महत्व समझकर इसके बारे में जानना भी जरूरी है। उन्होने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की सराहना की।   ...

प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने में महती भूमिका निभाएँ।

    शिक्षक यह प्रयास करें एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने गत दिवस मंत्रालय में नर्मदापुरम् संभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षक यह प्रयास करें एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे उन्होंने कहा कि केवल शहरी क्षेत्रों में ही नहीं, ग्रामीण अंचलों में भी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की कमी नहीं है। हर बच्चे में प्रतिभा होती है। उसको पहचान कर अवसर देने और निखारने की आवश्यकता है। डॉ. चौधरी ने कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं शिक्षक यह प्रयास करें एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे । उन्होंने शिक्षकों से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने में महती भूमिका निभाएँ। जिला कलेक्टर भी अपने दौरे के समय स्कूलों एवं छात्रावासों का प्राथमिकता के आधार पर निरीक्षण करें।    डॉ. चौधरी ने नामांकन, एक परिसर-एक शाला, दक्षता उन्नयन की क्वालिटी एवं परफॉर्मेंस, टीएआरएल (टीचिंग एट द राइट लेवल), अंकुर, तरुण और उमंग, वॉल ऑफ फेम, वार्षिक परीक्षा परिणाम, रेमेडियल टीचिंग, पीटीएम, प्रयोगशालाओं की जानकारी, विज्ञान-गणित किट्स के ...

हरदा होशंगाबाद जिले में कैंसर हॉस्पिटल खोलने की मांग

    हरित क्रांति के क्षेत्र में हरदा होशंगाबाद जिले में भी कैंसर रोगी बढ़ने लगे हैं पंजाब की तर्ज पर हरित क्रांति के क्षेत्र में हरदा होशंगाबाद जिले  सरकार ने अधिक फसल उत्पादन के लिए प्रयोग किया था इसके नतीजे अब दिखाई पड़ने लगे हैं फसल उत्पादन में पंजाब ऐसे ही परिणाम दिखने लगे हैं  किंतु पंजाब की तर्ज पर अब कैंसर के रोगी भी हरदा होशंगाबाद जिले में दिखाई देने लगे हैं हरदा जिले  होशंगाबाद जिले का सर्वे कराया जाए तो कई संख्या में कैंसर पीड़ित मिल सकते हैं कहीं गरीब किसान कैंसर का इलाज कराने में इधर-उधर भटक रहे हैं इसका मुख्य कारण यह है कि हरदा होशंगाबाद जिले में कैंसर हॉस्पिटल नहीं होने के कारण गरीब किसान अपना इलाज कराने में अक्षम नजर आ रहे हैं जबकि सरकार ने हरित क्रांति के रूप में पंजाब तथा हरदा होशंगाबाद जिले को चुना था किसानों ने भी सरकार के भंडारों को भरा एवं खाद समस्या से निजात दिलाने में देश में अपनी  खाद्य निभाई है अब सरकार का भी फर्ज है कि कैंसर पीड़ित किसानों की मदद के लिए कैंसर हॉस्पिटल हरदा जिले में चाहिए जिससे गरीब किसान अपना इलाज करवा सकें हरित क्...

महिलाओं के विरूद्ध हिंसा

Image
64 युवतियों एवं बालिकाओ के बीच शौर्या-दल सेमिनार का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल-गृह भवन बायपास चौराहा इंदौर रोड़ हरदा में सुबह 9:30 बजे जिले के 64 युवतियों एवं बालिकाओ के बीच शौर्या-दल सेमिनार का आयोजन किया गया। विभागीय कर्मचारी श्री आशीष विश्वकर्मा द्वारा उपस्थित बालिकाओं को बताया गया कि म.प्र. शासन महिला एवं बाल विकास द्वारा महिलाओं के विरूद्ध हिंसा की रोकथाम हेतु शौर्या दल का गठन किया गया है, जिसमें 5 महिला सदस्य एवं 5 पुरूष सदस्य कुल दस सदस्य शामिल है। उन्होने बताया कि शौर्या दल का कार्य महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति अपराध मुक्त एवं सकारत्मक वातावरण निर्मित करने के लिये जागरूकता कार्यक्रम संचालित करना, समुदाय को एवं विशेष रूप से महिलाओं एवं बालिकाओं को महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानून, उनके अधिकार, शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं आदि की जानकारी प्रदान करना एवं पात्रता अनुसार लाभ दिलाना, कन्या भ्रुण हत्या रोकने हेतु समाज को जागरूक करना, महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध घटित हिंसा में पीड़िता को सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ समुचित ...

<no title>ऊँघते अनमने जंगल।

।         नींद मे डूबे हुए          ऊँघते अनमने जंगल।   झाड ऊँचे और नीचे, चुप खड़े हैं आँख मीचे, घास चुप है, कास चुप है मूक शाल, पलाश चुप है। बन सके तो धँसो इनमें, धँस न पाती हवा जिनमें, सतपुड़ा के घने जंगल ऊँघते अनमने जंगल।                   सड़े पत्ते, गले पत्ते,                 हरे पत्ते, जले पत्ते,                 वन्य पथ को ढँक रहे-से                 पंक-दल मे पले पत्ते।                 चलो इन पर चल सको तो,                 दलो इनको दल सको तो,                 ये घिनोने, घने जंगल                 नींद मे डूबे हुए से                 ऊँघते अनमने जंगल।   अटपटी-उलझी लताऐं, डालियो...

<no title>युवाओं के लिये मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एक वरदान है। प्रदेश के अन्य युवाओं युवाओं के लिये मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एक वरदान है। प्रदेश के अन्य युवाओं को भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहिए। भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहिए।

 युवाओं के लिये मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एक वरदान है। प्रदेश के अन्य युवाओं युवाओं के लिये मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एक वरदान है। प्रदेश के अन्य युवाओं को भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहिए। भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहिए।    पढ़ाई पूरी करने के बाद हर कोई अच्छी नौकरी पाने की आस रखता है, परन्तु कुछ युवा ऐसे होते है जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते है। हरदा के प्रीतम खोरे इसी का एक उदाहरण है। एमएससी तक शिक्षित प्रीतम प्राइवेट नौकरी करते थे, परन्तु हमेशा उनके मन में यह विचार आता था कि हरदा से बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा रोजगार के लिये बड़े शहरों का रूख करते है। स्थानीय स्तर पर कोई ऐसा काम शुरू करना चाहिए, जिससे कुछ युवाओं को रोजगार दिया जा सके। इसी दौरान प्रीतम अहमदाबाद घुमने गये, जहाँ उन्हें प्लास्टिक कन्टेनर मेन्युफेक्चरिंग प्लान्ट देखने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होने ऐसा ही युनिट हरदा में स्थापित करने का विचार किया तथा आर्थिक सहयोग के लिये भारतीय स्टेट बैंक में सम्पर्क किया। यहाँ से उन्हें मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना...

<no title> युवाओं के लिये मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एक वरदान है

 युवाओं के लिये मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एक वरदान है    पढ़ाई पूरी करने के बाद हर कोई अच्छी नौकरी पाने की आस रखता है, परन्तु कुछ युवा ऐसे होते है जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते है। हरदा के प्रीतम खोरे इसी का एक उदाहरण है। एमएससी तक शिक्षित प्रीतम प्राइवेट नौकरी करते थे, परन्तु हमेशा उनके मन में यह विचार आता था कि हरदा से बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा रोजगार के लिये बड़े शहरों का रूख करते है। स्थानीय स्तर पर कोई ऐसा काम शुरू करना चाहिए, जिससे कुछ युवाओं को रोजगार दिया जा सके। इसी दौरान प्रीतम अहमदाबाद घुमने गये, जहाँ उन्हें प्लास्टिक कन्टेनर मेन्युफेक्चरिंग प्लान्ट देखने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होने ऐसा ही युनिट हरदा में स्थापित करने का विचार किया तथा आर्थिक सहयोग के लिये भारतीय स्टेट बैंक में सम्पर्क किया। यहाँ से उन्हें मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होने योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सम्पर्क किया। उद्योग विभाग के माध्यम से उनका प्रकरण भारतीय स्टेट बैंक हरदा को भेज...

<no title>शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरंतर निरीक्षण कर लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें

शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरंतर निरीक्षण कर लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें     सड़क निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण रूप से समय सीमा में करने के निर्देश संभाग आयुक्त श्री आरके मिश्रा ने संभागीय समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों की वस्तु स्थिति की सघन मॉनिटरिंग करते रहे जिससे उनकी गुणवत्ता बनी रहे। उन्होंने खाद विभाग को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर दुकान आवंटन का कार्य शीघ्र करें एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरंतर निरीक्षण कर लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें। कमिश्नर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि विभागीय लक्ष्यों को शीघ्र प्राप्त करें एवं शासन की योजनाओं का प्रत्येक स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। कमिश्नर श्री मिश्रा ने जल संसाधन लोक निर्माण विभाग ,लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना , एम पी ई बी, खाद्य विभाग ,पोल शिफ्टिंग वर्क विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

नगर पालिक निगम ने मोबाइल ऍप्लिकेशन एवं वेब पोर्टल तैयार किया है,

नगर पालिक निगम ने मोबाइल ऍप्लिकेशन एवं वेब पोर्टल तैयार किया है,     मध्यप्रदेश में किसी आयोजन में पहली बार इस्तेमाल किए जाने वाले एप और क्यूआर कोड का जिले के प्रभारी और प्रदेश के सामान्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील ने आज क्यू आर कोड स्केन कर इज़्तिमा एप की लांचिंग की। इस अवसर पर विधायक श्री आरिफ मसूद, कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, एडीजी श्री आदर्श कटियार, प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय श्री रमेश थेटे आदि उपस्थित थे।     नगर निगम आयुक्त श्री विजयदत्ता ने मंत्रीगणों से एप की लांचिंग कराई तथा मूलभूत सुविधाओं तक श्रद्धालुओं की आसान पहुँच की इस तकनीक से अवगत कराया। एप डाउनलोड कर और क्यू आर कोड के स्केन करने पर जरूरतमंद व्यक्ति, नमाज स्थल, बुजु स्थल, पानी, शौचालय, अस्पताल, पार्किंग, कन्ट्रोल रूम आदि की जानकारी के साथ हेल्प डेस्क से सहायता भी प्राप्त कर सकेंगा। भोपाल पहुँचते ही श्रद्धालुओं को यह सेवा प्राप्त होने लगेंगी।      उल्लेखनीय है कि भोपाल में होने जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय इज़्तिमा को पूर्ण रूप से सफल व सरल बनाने क...

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से टिमरनी

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से टिमरनी  लाभान्वितकासखण्ड के ग्राम बघवाड़ की निवासी रूकमणीबाई पति गोविन्दराम नायक परिवार के साथ गरीब परिस्थिति में जीवन यापन कर रही थी, परन्तु मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से लाभान्वित होकरमुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से लाभान्वित होकर इनके पति गोविन्दराम को स्थाई रोजगार मिला है तथा परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। रूकमणीबाई के पति गोविन्दराम के पास एक एकड़ जमीन है, जिससे होने वाली आय से परिवार का गुजारा मुश्किल से हो पा रहा था। दोनों पति-पत्नी अपने तीनों बच्चों को अच्छी तरह पढ़ाना लिखाना चाहते थे। ऐसे में उन्होने अपनी कुछ बचत राशि एवं साहुकार से थोड़ा कर्ज लेकर किराना दुकान प्रारम्भ की। परन्तु दुकान में सामग्री के अभाव में उन्हें मन मुताबिक आय प्राप्त नहीं हो रही थी। ऐसे में ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बनाये गये स्वसहायता समूहों की बैठक में रूकमणीबाई को मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होने अपने पति गोविन्दराम का किराना दुकान हेतु आवेदन कराया। ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक टिमरनी द्...

सुगम्य पुस्तकालय

सुगम्य पुस्तकालय  सेवर्स संस्था ने संयुक्त रूप से दृष्टि-बाधित एवं अल्प दृष्टि-बाधित स्कूली बच्चों को पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराने के लिये ऑनलाइन प्लेटफार्म "सुगम्य पुस्तकालय" प्रारम्भ किया है। इस पर बच्चे निरूशुल्क पंजीयन कराकर उपलब्ध पाठ्य-पुस्तकों का ऑनलाइन अध्ययन कर सकेंगे।      सुगम्य पुस्तकालय पर उपलब्ध 15 हजार से अधिक पुस्तकें मोबाइल/कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर बच्चों को उपलब्ध कराई जा सकेंगी। इस नवाचार द्वारा दृष्टि-बाधित एवं अल्प दृष्टि-बाधित स्कूली बच्चों के लिये आइकफ आश्रम में आज कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों के मोबाइल स्रोत सलाहकार को ऑनलाइन संचालन के लिये प्रशिक्षित किया गया। मोबाइल स्रोत सलाहकार शाला स्तर पर बच्चों को पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराएंगे। स्तकालय" प्रारम्भ किया है। इस पर बच्चे निरूशुल्क पंजीयन कराकर उपलब्ध पाठ्य-पुस्तकों का ऑनलाइन अध्ययन कर सकेंगे।      सुगम्य पुस्तकालय पर उपलब्ध 15 हजार से अधिक पुस्तकें मोबाइल/कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर बच्चों को उपलब्ध कराई जा सकेंगी। इस नवाचार द्वारा दृष...

<no title>

  अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध कार्रवाई की गई।आबकारी विभाग द्वारा 20 नवंबर बुधवार को सारनी वृत्त में अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध कार्रवाई की गई।       जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग द्वारा 20 नवंबर बुधवार को सारनी वृत्त में अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान श्यामवती पति गणेश निवासी बिसलदेही के मकान से 05 पेटी बीयर, एक पेटी ओसी, एक पेटी जिप्सी, एक पेटी रम, एक पेटी देशी प्लेन मदिरा-कुल 09 पेटी, देशी-विदेशी मदिरा में 74.64 लीटर मदिरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 की धारा 34 (1)क, 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 28500 रूपए है। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार माहोरे, आबकारी उप निरीक्षक श्री दिलीप भादे, श्री राजेश वट्टी, आबकारी आरक्षक श्री कुंवर शाह धुर्वे, श्री भागवत बारस्कर, श्री मदनलाल सूर्यवंशी, श्री जगन्नाथ गुरूवे का सहयोगसहय

आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 10 खिरकिया को आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है।

आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 10 खिरकिया को आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है ।     आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 10 खिरकिया को आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। यह केंद्र यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करने वाला जिले का तिसरा आंगनबाड़ी केंद्र बन गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही आंगनबाड़ी केंद्र छिदगांव मेल एवं आंगनवाडी केन्द्र क्र. 3 हंडिया को भी आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ था। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि जनसहयोग से आंगनवाड़ी केन्द्रों को बाल शिक्षा केन्द्र बनाया जा रहा है। उन्नत बाल शिक्षा केन्द्र में उच्च गुणवत्ता के आधार पर आईएसओ प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाता है। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने के कारण यह प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। ज्ञात हो कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में जनसहयोग से अनेक सुधार कार्य किये जा रहे है।

मध्यप्रदेश के शहरों का नियोजन विश्व-स्तरीय होगा

मध्यप्रदेश के शहरों का नियोजन विश्व-स्तरीय होगा ।     नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया है कि मध्यप्रदेश के शहरों का नियोजन विश्व-स्तरीय होगा। इसके लिये न्यूयार्क, लंदन, टोक्यो, शंघई, हांगकांग, जोहांसवर्ग और म्यूनिख के मास्टर प्लान का अध्ययन किया जा रहा है। इन्हीं शहरों की तर्ज पर प्रदेश के 34 शहरों का जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान बनाने जा रहे हैं। इन शहरों के महत्वपूर्ण बिन्दुओं ट्रांजिट ओरिएंटेड डेव्हलपमेंट, मिक्स लैण्ड यूज, जोनिंग प्लान और ट्रेफिक इन्पेक्ट स्टडी आदि को प्रदेश के इन 34 शहरों के नियोजन में अपनाया जायेगा।  लैण्ड पूलिंग एण्ड रियल इस्टेट पॉलिसी     श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश में बहुत जल्द लैण्ड पूलिंग पॉलिसी बनायी जायेगी। इसमें भू-धारकों को स्टेक होल्डर बनाकर भूमि का विकास किया जायेगा। पॉलिसी में हाउसिंग बोर्ड, टूरिज्म और स्थानीय निकाय को भी शामिल किया जायेगा। रियल इस्टेट कारोबार को गति देने के उद्देश्य से वन स्टेट-वन रजिस्ट्रेशन का फार्मूला ला रहे हैं। सरकार ने 2 हेक्टेयर से कम भूमि वालों को भी आवासीय योजना बनाने की अनुमति द...

बाल श्रम पर होगी परिचर्चा

बा ल श्रम पर होगी परिचर्चा प्रदेश में बाल श्रम उन्मूलन के लिये 25 नवम्बर को आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में सुबह 9.30 बजे एक दिवसीय राज्य-स्तरीय कार्यशाला और पेनल परिचर्चा आयोजित की जाएगी। इसमें विभिन्न विभागों के राज्य एवं जिला-स्तरीय अधिकारी और अशासकीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

कौमी एकता दिवस पर अखंडता एवं एकता की शपथ दिलाई

Image
  कौमी एकता दिवस पर अखंडता एवं एकता की शपथ दिलाई   हरदा/ कलेक्टर श्रएस.विश्वनाथन ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में कौमी एकतासप्ताहराष्ट्रयअखण्डता दिवस पर देश की आजादी तथा अखण्डता बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा श्री एच.एस. चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

आज भैरव अष्टमी पर होंगे जगह-जगह भंडार

Image
  आज भैरव अष्टमी पर होंगे जगह-जगह भंडार   हरदा भैरव अष्टमी के अवसर पर आज लोगों ने भैरव अष्टमी पर भंडारे का आयोजन किया गया हरदा स्थित इंदौर रोड मंदिर में भैरव अष्टमी पर भंडारा पूजा चना का कार्यक्रम रखा गया तथा टिमरनी स्थित भैरव मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना की गई जिले में भैरव अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया

कौमी एकता की मिसाल है इंदिरा गांधी

कौमी एकता की मिसाल है इंदिरा गांधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी। एक ऐसी महिला जो न केवल भारतीय राजनीति पर छाई रहीं बल्कि विश्व राजनीति के क्षितिज पर भी वह विलक्षण प्रभाव छोड़ गईं। यही वजह है कि उन्हें लौह महिला के नाम से संबोधित किया जाता है।     श्रीमती इंदिरा गांधी का जन्म नेहरू खानदान में हुआ था। वह भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की इकलौती पुत्री थीं। आज इंदिरा गांधी को सिर्फ इस कारण नहीं जाना जाता कि वह पंडित जवाहरलाल नेहरू की बेटी थीं बल्कि इंदिरा गांधी अपनी प्रतिभा और राजनीतिक दृढ़ता के लिए 'विश्व राजनीति' के इतिहास में हमेशा जानी जाती रहेंगी।   इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक संपन्न परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम था- 'इंदिरा प्रियदर्शिनी'। उन्हें एक घरेलू नाम भी मिला था जो इंदिरा का संक्षिप्त रूप 'इंदु' था। उनके पिता का नाम जवाहरलाल नेहरू और दादा का नाम मोतीलाल नेहरू था। पिता एवं दादा दोनों वकालत के पेशे से संबंधित थे और देश की स्वाधीनता में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। माता का नाम कम...

आपकी सरकार आपके द्वार

Image
आपकी सरकार आपके द्वार  कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम अंतर्गत लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान शिकायतों का निराकरण दर्ज न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ये शिविर केवल औपचारिकता नहीं है। उन्होने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की मंशा है कि आप फिल्ड लेवल तक जाएंगे तथा समस्याओं का तत्काल निराकरण करेंगे। तथा अगली बार ऐसी परिस्थितियाँ न बने इस हेतु प्रयास करें। उन्होने कहा कि वर्तमान में फील्ड का अधिकारियों से कोई सम्पर्क नहीं है। शासन की मंशा है कि शिविरों के माध्यम से फील्ड में सम्पर्क करें। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि हम फील्ड में जाकर लोगों से जानकारी ले कि हमारे विभाग की क्या समस्याएं है, उनका निराकरण करें। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को आपकी सरकार आपके द्वार अंतर्गत आयोजित शिविरों में दर्ज शिकायतों का तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।     बैठक में श्री विश्वनाथन ने सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए न...

14 विक्रेताओ के भंडारण एवं विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया

  14 विक्रेताओ के भंडारण एवं विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया  हरदा श्री एन.पी.एस. चन्द्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र शासन द्वारा रबी वर्ष 2019-20 अन्तर्गत 15 नवम्बर से 30 नवम्बर 2019 तक प्रदेश में गुणवत्ता नियंत्रण हेतु सघन अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत् हरदा जिले में विकासखण्ड- हरदा, खिरकिया एवं टिमरनी हेतु निरीक्षण दल का गठन किया गया है। सद्यन अभियान के तीसरे दिन कुल 14 विक्रेताओ के भंडारण एवं विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया  तथा बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि के 24 नमूने लिये गये, जिनको विश्लेषण हेतु शासन द्वारा अधिसूचित प्रयोगशालाओ को प्रेषित किया जा रहा है। अमानक आने पर विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।      अभियान के तीसरे दिन तक कुल 46 विक्रेताओ के भंडारण एवं विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया तथा बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि के 57 नमूने लिये जा चूके है एवं यह क्रम 30 नवम्बर 2019 तक अनवरत जारी रहेगा

प्रदेश की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों को श्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए राज्य-स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

      प्रदेश कीप्रदेश की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों को श्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए राज्य-स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों को श्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए राज्य-स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिये इकाइयों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक इकाइयाँ 10 दिसंबर तक वर्ष 2018-19 के लिए विभागीय पोर्टल mpmsme.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर आवश्यक सहपत्रों के साथ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित प्रपत्र एवं अन्य जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल पर संपर्क किया जा सकता है।

  पैदल यात्राहोशंगाबाद  जिले में सीहोर जिले की बुधनी तहसील से 6 दिसम्बर को जिला मुख्यालय होशंगाबाद

होशंगाबाद | 16-नवम्बर-2019 0   पैदल यात्राहोशंगाबाद  जिले में सीहोर जिले की बुधनी तहसील से 6 दिसम्बर को जिला मुख्यालय होशंगाबाद       कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा महात्मा गांधी जी के 150 वं जन्म वर्ष को समारोह पूर्वक मनाने के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। पैदल यात्रा 11 अक्टूबर से प्रदेश के विभिन्न जिलो से निकली है यह पैदल यात्रा 30 जनवरी 2020 तक चलेगी।     पैदल यात्राहोशंगाबाद  जिले में सीहोर जिले की बुधनी तहसील से 6 दिसम्बर को जिला मुख्यालय होशंगाबाद में प्रवेश करेगी। पैदल यात्रा यहाँ से इटारसी, रतबाड़ा होते हुए 9 दिसम्बर को सिवनीमालवा पहुँचेगी और यहाँ से पैदल यात्रा हरदा जिले के छिदगांव में प्रवेश करेगी।      कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि वे पैदल यात्रा के रूट चार्ट पर आवश्यक व्यवस्थाए बनाया जाना सुनिश्चित करे एवं की गई तैयारियों से तत्काल कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराए। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम से कहा है कि पैदल यात...

19 नवम्बर से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में ‘महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केन्द्र’ भी प्रारम्भ

  19 नवम्बर से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में 'महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केन्द्र' भी प्रारम्भ देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी के जन्म दिवस 19 नवम्बर को प्रत्येक ग्राम में 'प्रियदर्शिनी ग्राम सभाएँ' का आयोजन किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री किसी एक गाँव की ग्रामसभा में अनिवार्य रूप से अपनी भागीदारी दर्ज कराएंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार के वचन-पत्र में महिला सशक्तिकरण के वचन को पूरा करने के उद्देश्य से प्रियदर्शनी ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।    मंत्री श्री पटेल ने कहा कि 19 नवम्बर से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में 'महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केन्द्र' भी प्रारम्भ किये जा रहे हैं। इन केन्द्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर नागरिकों को सिंगलविंडो सिस्टम से शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि ग्राम सेवा केन्द्रों में लगभग 23 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 20 दिसम्बर तक युवा ग्...

वृन्दावन से पधारे साध्वी निरजा शरणार्थी का प्रवचन कार्यक्रम  जेल  में  आयोजित

Image
हरदा | 17-नवम्बर-2019 वृन्दावन से पधारे साध्वी निरजा शरणार्थी का प्रवचन कार्यक्रम  जेल  में  आयोजित     Harda   उप अधीक्षक, जिला जेल हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस 15 नवम्बर को जिला जेल हरदा में प्रातः 10 बजे श्री अरविन्द सारन हरदा द्वारा वृन्दावन से पधारे साध्वी निरजा शरणार्थी का प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। साध्वी निरजा शरणार्थी द्वारा बंदियों को बताया गया कि मनुष्य ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है। हमारा उद्देश्य किसी को दुख अथवा कष्ट देना नहीं होना चाहिए। मनुष्य जीवन में उसके स्वाभाविक गुण सेवा और परोपकार करने के बाद जो आशीर्वाद और दुआएं मिलती है, उससे हमारा जीवन श्रेष्ठ बनता है। इसलिए हमें समरसता के मार्ग पर चलना चाहिए। कार्यक्रम श्री वासुदेवदास उनके साथ थे।        कार्यक्रम में जेल स्टाफ उपस्थित रहा। प्रवचन के पश्चात जेल उप अधीक्षक श्री एम.एस. रावत द्वारा आभार प्रकट किया गया।  

नेहरू युवा केंद्र टिमरनी के द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता

Image
श्री गुरुनानक साहब जी की 550 वी जयंती प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में इस बार खेल प्रतियोगितया का आयोजन किया जा रहा है, हरदा । नेहरू युवा केंद्र  टिमरनी के द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मैं न्यू एसबीएस कबड्डी क्लब कि बालक वर्ग की टीम विजेता रही, विजेता टीम को विधायक संजय शाह टिमरनी, खेल अधिकारी, आयोजक समिति ने प्रथम पुरुस्कार प्रदान किया।।    

सड़को के सुधार के साथ ही यातायात व्यवस्था प्रभावित

Image
सड़को के सुधार के साथ ही यातायात व्यवस्था प्रभावित हरदा । हरदा की गड्डो में तब्दील सड़को का सुधार  काम नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है, अधिक बारिश के चलते सड़को में बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से आये दिनों दुर्घटना के असार बने रहते थे,  खराब सड़को से उड़ाने वाली धूल से आसपास के रहने वाले लोग, दुकानदरों, एवं सब्जी मंडी, प्रताप टाकीज, एसबीआई बैंक, डबल फाटक, छीपानेर रोड के लोगो को  खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, ये बात अलग है कि सड़कों ने एक बारिश  में दम तोड़ क्यो दिया ?, शहर के लोगो ने भी खराब सड़को से ॐ शांति शांति कर , परेशानी को सहन कर लिया ,फिलहाल  गड्डो में तब्दील सड़को का निर्माण कार्य जारी है, ।  नवीन सड़क निर्माण हो, खराब सड़के हो या खराब सड़को के सुधार का काम हो, यातयात व्यवस्था प्रभावित होती है, । जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।           नगर पालिका द्वारा लोगो की परेशानी को दूर करते हुऐ, शहर के मुख्य मार्ग पर सड़को का सुधार कार्य किया जा रहा है, जिसका जायजा  नगर पालिका  अध्यक्ष  द्वारा किया जा रहा है। समा...

जलाऊ लकडी बगैर कलेक्टर की परमिशन से काटना अब अपराध 

Image
जलाऊ लकडी बगैर कलेक्टर की परमिशन से काटना अब अपराध  परिवहन करने वाला वाहन होगा राजसात  हरदा। प्रदेश मे अब जलाऊ लकडी माफिया पर सरकार ने शिकंजा कस लिया बबलू सहित हर प्रकार की खेत खलिहान से बेचने के लिए लकडी कटाई की परमिशन अनिवार्य रूप  से जिलाधीश से लेना पडेगी पूरे प्रदेश मे अवैध रूप से कट रही राजस्व ग्राम की परमिशन स्थानीय सचिव दे देते थे मगर सरकार ने अब जलाऊ लकडी पर शिकंजा कसने का निर्णय ले लिया है अब सागौन की तजॅ पर समस्त जलाऊ लकडी की परमिशन भी जिलाधीश द्वारा जाचं करने के बाद दी जाएगी  हरदा जिले मे भी वन ग्राम से कट कर आ रही लकडी को राजस्व ग्राम के प्रमाणपत्र पर खुलेआम परिवहन करते थे हरदा से सैकडो ट्रक लकडी परिवहन होती थी अवैध रूप से जलाऊ लकडी वाले वाहन पकडाने पर राजसात किये जाएंगे अवैध जलाऊ लकडी पर अब वन विभाग राजस्व विभाग पुलिस विभाग पैनी नजर रखेगा ओर कारवाई करने का अधिकार रहेगा जिले सहित पूरे प्रदेश मे रोजाना अवैध परिवहन पर कार्रवाई हो रही है हरदा होशंगाबाद मे अभी भी रात मे टेक्टरो से लकडी का परिवहन नियम विरुद्ध हो रहा है अब वन विभाग व राजस्व विभाग  आरामशीनो...

पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के वर्ष 2018-19 एवं पूर्व के वर्षो के समस्त लंबित आवेदन पर अब होगी सख्त कार्यवाही

      होशंगाबाद  जिले में पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना अंतर्गत वर्ष 2018-19 एवं पूर्व वर्षो के समस्त लंबित आवेदनो के प्रकरण अभी भी लंबित है। आयुक्त अनुसूचित जाति विभाग द्वारा इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास होशंगाबाद ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय/ नर्सिंग संस्था/ आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्यो से कहा है कि वे 30 दिसम्बर 2019 तक अनिवार्य रूप से पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के वर्ष 2018-19 एवं इसके पूर्व वर्षो के समस्त लंबित प्रकरणो की जानकारी प्रस्तुत करे ताकि पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। अन्यथा की स्थिति में संपूर्ण दायित्व  संबंधित प्राचार्यो का होगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास होशंगाबाद ने जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यो से कहा है कि वे आयुक्त अनुसूचित जाति विकास द्वारा इस आशय के जारी दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। (0 days ago)

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को

  ए.डी.आर. सेन्टर जिला न्यायालय हरदा में विद्युत विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक हुई सम्पन्न   हरदा  जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में एवं नेशनल लोक अदालत प्रभारी अधिकारी एवं विशेष न्यायाधीष हरदा श्री एस.के. जोषी तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के.एस. शाक्य तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिती में गत दिवस ए.डी.आर. सेन्टर जिला न्यायालय हरदा में विद्युत विभाग एवं नगर पालिका  के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारियों से आगामी  लोक  अदालत  में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराये जाने हेतु एवं प्रकरण के निराकरण में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के संबंध में आवश्यक विचार-विमर्श किया गया।           सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य के द्वारा हरदा जिले के आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि आगामी तिथि 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में विद...

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पटालदा में शिविर हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त 

हरदा   प्रभारी कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने आदेश जारी कर 7 नवम्बर गुरूवार को तहसील खिरकिया के ग्राम मांदला में आयोजित होने वाले शिविर हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत खिरकिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।      श्री जांगिड़ ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिमाह दो शिविर आयोजित किये जाने है। इसी कड़ी में 7 नवम्बर को तहसील खिरकिया के ग्राम मांदला में शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी कलेक्टर श्री जांगिड़ ने बताया कि 7 नवम्बर को सभी जिला अधिकारी बस द्वारा मांदला के लिए रवाना होंगे। 

आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत शिविर 7 नवम्बर को 

हरदा मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में संचालित किये जा रहे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर 7 नवम्बर गुरूवार को तहसील खिरकिया के ग्राम मांदला में आयोजित किया जायेगा। शिविर में प्रभारी कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को 7 नवम्बर को प्रात: 8:30 बजे कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

साप्ताहिक समय सीमा बैठक हुई आयोजित 

हरदा  प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में श्री जांगिड़ ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को संतुष्टीपूर्वक शिकायतों के निराकरण का प्रतिशत बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने नगरीय प्रशासन, गृह एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों को जन अधिकार कार्यक्रम में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होने वन मित्र सॉफ्टवेयर के अंतर्गत किये जा रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया कि पिछली बार जो दावे निरस्त हो गये थे, उनकी एन्ट्री पुनरू पोर्टल पर की जानी है। उन्होने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद को कार्य की निरन्तर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होने एनसीडी स्क्रीनिंग की प्रगति पर असंतोष जताते हुए सीएमएचओ को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।      प्रभारी कलेक्टर श्री जांगिड़ ने अवैध होर्डिंग्स एवं विज्ञापन हटाने की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए ...

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2019 का हुआ आयोजन 

हरदा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, जिला कार्यालय, इटारसी द्वारा 28 अक्टूबर 2019 से 02 नवम्बर 2019 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2019 का आयोजन किया गया। सतर्कता सप्ताह अंतर्गत जिला होशंगाबाद के शांति निकेतन मोंटेसरी सीनियर सेकण्ड्री स्कूल एवं इटारसी के सेंट मेरी को-एड सीनियर सेकण्ड्रीस्कूल में ''ईमानदारी एक जीवन शैली'' पर छात्रों के लिए निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को जिला कार्यालय इटारसी के कार्यालय प्रभारी श्री कुमार राहुल द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों से सतर्कता के विषय पर चर्चा कर इसकी महत्ता बताते हुए ईमानदारी से अपना कार्य करने की शपथ दिलवाई। इसी प्रकार बैतूल के सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल में सतर्कता जागरूकता पर व्याख्यान दिया, जिसमें विभिन्न स्थानीय संस्थान प्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम में कार्यालय प्रभारी द्वारा सभी को सतर्कता की प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई। साथ ही भविष्य निधि संबंधित ऑनलाइन सुविधाओं से अवगत कराते हुए सदस्यों की समस्याओं का जरूरी समाधान बताया गया।

विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल द्वारा हुतात्मा दिवस के अवसर पर स्वैच्छित रक्तदान हुआ

Image

स्थापना दिवस जिस ग्राऊंड मे चल रहा था वहा की छात्राओ को स्कूल मे पढाया जा रहा था 

हरदा जिले के मुखिया स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि थे शायद  वे भी इस बात को भूल गये कि यहा सुबह से पहली से आठवी तक की छात्राओ का सरकारी स्कूल लगता है जबकि यह जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की थी मगर स्थापना दिवस के माईक की आवाज से ही बच्चे खुश रहे कमरे मे बैठे थे माईक की आवाज से पढाई तो हो नही रही थी मगर बेचारे बैठे बैठे ही सस्कृति कार्यक्रम सुन रहे थे कैसा स्थापना दिवस लाखो रूपये खर्च होने के बाद भी उन मासूम छात्राओ को कार्यक्रम दिखाने की चेष्ठा नही कि बलिकाओ के लिए खूब प्रचार प्रसार मे खर्च किये जा रहे है लेकिन शिक्षा विभाग ने  इन छात्राओ को कमरे मे बैठने की जगह कार्यक्रम दिखाना उचित नही समझा जन प्रतिनिधि भी थे अन्य  अधिकारी थे मगर ये कार्यक्रम सिर्फ शासकीय राशि खर्च करने तक ही सीमित रहा है हरदा कलेक्टर महोदय को इस कार्यक्रम मे वहा पर पढाने वाली सरकारी स्कूल की गरीब छात्राओ की अनदेखी को लेकर कई लोगो ने भी असंतोष व्यक्त किया क्योंकि दौड व अन्य कार्यक्रम मे इनको  बुला लिया जाता है लेकिन स्थापना दिवस कार्यक्रम मे सरकारी स्कूल की  छात्राओ की  अनदेखी करना चर्चा का विषय ...

दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गोपाल प्रतियोगिता में विजेताओं को मिलेंगे लगभग 11 लाख के पुरस्कार 

हरदा दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। विकास खण्ड स्तर पर यह प्रतियोगिता गौवंशीय पशुओं के लिये 18 से 20 नवम्बर, भैंस वंशीयों के लिये 20 से 22 नवम्बर तक तथा जिला स्तर पर गौवंशीय पशुओं के लिये 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक तथा भैंस वंशीयों के लिये 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक आयोजित होगी।    इस प्रतियोगिता में भारतीय नस्ल की ऐसी गाय जिनका दुग्ध उत्पादन 4 लीटर अथवा इससे अधिक हो एवं भैंस वंश के दुधारू पशु जिनका उत्पादन कम से कम 6 लीटर हो, भाग ले सकेंगे। विभाग इस योजना में गौ वंशीय एवं भैंस वंशीय दुधारू पशु के लिए विकास खंड, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर अलग अलग पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। विजेता का चयन तीन समय के दुग्ध उत्पादन के औसत पर आधारित होगा ।    विकासखण्ड स्तर पर गौवंश एवं भैंस वंश के विजेताओं को पृथक पृथक प्रथम पुरस्कार के रूप में दस-दस हजार, द्वितिय पुरस्कार के रूप में सात हजार पाँच सौ-सात हजार पाँच सौ रूपये एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में पाँच-पाँच हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार क...

बिना अनुमति के धरना, प्रदर्शन, रैली, जुलूस होंगे प्रतिबंधित  कलेक्टर ने धारा 144 के अंतर्गत जारी किये प्रतिबंधात्मक आदेश 

हरदा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एस. विश्वनाथन द्वारा निकट भविष्य में उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण के संबंध में संभावित निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार हरदा जिले की सीमा के अंतर्गत बिना पूर्व अनुमति के किसी भी प्रकार के धरना, प्रदर्शन, रैली, जुलूस एवं सभाएं आयोजित किया जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन, धरना, जुलूस, रैली आदि के आयोजन से पूर्व संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को आवेदन प्रस्तुत कर अनुमति प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा। आयोजक संस्था का यह दायित्व होगा कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं हिंसा रहित हो। इस दौरान कोई भी व्यक्ति आग्नेय अस्त्र या उसकी कोई प्रतिकृति न तो लेकर चलेगा और न ही प्रयोग करेगा। यदि इस प्रकार के आयोजनों का स्थल एक से अधिक एसडीएम के क्षेत्र में आता है या उसमें हजार से अधिक की संख्या में भीड़ के एकत्रित होने की संभावना है तो अनुमति के लिये अपर जिला दण्डाधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करना होगा। स...

हर्षोल्लास से मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम  मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के उद्बोधन का हुआ सीधा प्रसारण 

Image
हरदा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह मिडिल स्कूल ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी को प्रदेश के विकास के लिये कार्य करने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। इस अवसर पर सेंट मेरी कोएड स्कूल, सरस्वती शिशु मन्दिर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तथा शासकीय कन्याशाला के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।    कार्यक्रम में वल्लभ भवन पार्क भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने राज्य के निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के गठन के समय की चुनौतियों एवं आज हमारे समक्ष की चुनौतियों में काफी अंतर है। इन चुनौतियों में परिवर्तन को पहचानने की आवश्यकता है। हम सभी को यह सोचने की जरूरत है कि हम कैसा मध्यप्रदेश चाहते है एवं उसके लिये प्रयास करने की भी जर...

दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

Image
हरदा। महाराष्ट्रियन समाज द्वारा स्थानीय महाराष्ट्र समाज धर्मशाला में दीपावली मिलन सामाजिक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गीत, नृत्य, भजनों इत्यादी की प्रस्तुति हर आयू वर्ग के सामाजिक प्रतियोगियों द्वारा दी गयी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वनिता विकास महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत गरबा नृत्य रहा, जिसमें समाज की महिलाओं ने सुंदर प्रस्तुति दी। साथ ही नन्ही बालिका कृति बेलापुरकर का गीत पानी टप टप बरसे रे...... एवं श्रीमति मालिनी विपट एवं श्रीमति वीणा खिरवडकर द्वारा एक लघु नाटिका का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम की पुरस्कार वितरण कर समाप्ति की गयी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति अपर्णा विपट ने किया एवं आभार प्रदर्शन संतोष जपे द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पराग नाईक, डा. श्रीरंग मुजुमदार, डा. भागवत, डा. अग्निहोत्री, दिलीप गोडबोले, श्रीमति रश्मी भागवत, श्रीमति पोर्णिमा सुभेदार सहित सभी सामाजिक सदस्य उपस्थित थे।

जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावास में रहकर डाक्टर बने प्रेमनारायण ष्खुशियों की दास्तांष्  विभाग द्वारा डाक्टरी की पढ़ाई की फीस भी की गई थी माफ 

Image
हरदा  जनजातीय वर्ग को पढ़ाई के लिए समस्त सुविधाएं मुहैया कराने एवं उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही है। इसके परिणाम स्वरूप अनेक छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर पहुँच रहे हैं। ऐसे ही एक छात्र है हरदा जिले के छोटे से ग्राम गुठानिया के निवासी डा. प्रेमनारायण इवने जो वर्तमान में शासकीय आयुर्वेद औषधालय सोनतलाई में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के रूप में पदस्थ है। डा. इवने बताते है कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा से नवी से बारहवी कक्षा की पढ़ाई करने के दौरान वे शासकीय उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र बालक छात्रावास में रहे। छात्रावास में ग्यारहवी एवं बारहवी कक्षा के दौरान उन्हें निःशुल्क कोचिंग प्राप्त हुई प्रवेश परीक्षा के लिए मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। परीक्षा के साथ-साथ काउंसलिंग के दौरान भी छात्रावास अधीक्षक श्री हरिराम मनराई का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। उन्हें राजीव गाँधी आयुर्वेद महाविद्यालय भोपाल में प्रवेश मिला। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा उनकी कालेज की फीस भी माफ कराई गई। बीएएमएस की डिग्री पूर्ण कर वे मध्यप्रदेश लोक सेव...

सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित हुई रन फार युनिटी दौड़  कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ 

Image
हरदा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला मुख्यालय पर रन फार युनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, विधायक श्री कमल पटेल, कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन द्वारा दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह दौड़ घण्टा घर चैराहे से प्रारम्भ होकर नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई। दौड़ में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण भी शामिल हुए। नेहरू स्टेडियम में दौड़ के समापन के अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा सरदार पटेल एवं श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।    कलेक्टर श्री विश्वनाथन द्वारा सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होने सभी को सरदार पटेल एवं श्रीमती इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। नगर पालिका अध्यक्ष श्री जैन एवं विधायक श्री पटेल द्वारा भी उपस्थित जन समुह को संबोधित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री भगवतसिंह बिरदे, डीएफओ श्री लालजी मिश्रा, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल तथा जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे...

लोकायुक्त ने जितेन्द्र कुमार चौधरी को 8000 रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

Image
आज अपरान्ह 3:15 बजे भोपाल  पुलिस की टीम ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय हरदा में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 जितेन्द्र कुमार चौधरी को 8000 रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा उसके द्वारा आवेदक श्री आशीष कुमार आज़ाद कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी ,खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जिला झाबुआ से उसकी हरदा पदस्थापना के समय की वेतन व एरियर निकालने एलपीसी जारी करने तथा सेवा पुस्तिका भेजने के ऐवज में मांगे थे जिसकी शिकायत आशीष ने भोपाल लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को दिनांक 30-10-2019 को की थी जिसके सत्यापन उपरांत आज ट्रेप कार्यवाही की गई कार्यवाही अभी जारी है।