स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरूष नसबंदी पखवाड़े
स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरूष नसबंदी पखवाड़े स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरूष नसबंदी पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु 25 नवंबर सोमवार को टीकाकरण सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरूषों की भागीदारी बढ़ाये जाने के लिये शासन के निर्देशानुसार पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2019 तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरूषों की भागदारी सुनिश्चित करने के लिये यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक पुरूष नसबंदी ऑपरेशन हो सकें। समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर विभागीय मैदानी अमले द्वारा लोगों को पुरूष नसबंदी के लाभ व पुरूषों की भागीदारी परिवार नियोजन कार्यक्रम में क्यों आवश्यक है, इससे अवगत कराया गया। परिवार की अधिकांश जिम्मेदारियां महिलाओं पर निर्भर होती हैं, लोगों को पुरूष नसबंदी के लिये प्रेरित करने के पीछे, सीएमएचओ डॉ. चौरसिया ने बताया कि शासन की मंशा है कि परिवार की जिम्मेदारी में पुरूषों की भी भूमिका हो, पुरूषों के सहयोग के बिना परिव...