विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश के पालन में तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य के निर्देशन एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गत दिवस 11 अक्टूबर को एन.जी.ओ.सी. डब्ल्यू.एस.एन.चील्ड्रन विथ स्पेशल नीड संस्था के सहयोग व समन्वय से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरदा छात्रावास में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर दिव्यांग बच्चों के साथ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन बागरूल जिला हरदा में आयोजित किया गया।
शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य के द्वारा उपस्थित बच्चों को (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवायें ) योजना 2015, अशक्त व्यक्तियों के लिए विधिक (समान अवसर, अधिकारों की रक्षा ओर पूर्ण सहभागिता के संबंध में मानसिक रूप से बीमार और दिव्यांग बच्चों को विस्तार से जानकारी दी गयी एवं साथ ही बच्चों को मौलिक अधिकारों एवं स्वच्छ भारत अभियान के बारे में तथा पाक्सों एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री अभय सिंह के द्वारा विद्यार्थियों को बाल अपराधों के संबंध में शिक्षा के अधिकार के बारे में एवं निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
शिविर में एन.जी.ओ. के वार्डन श्री अनिल यादव एव तथा पीएलव्ही श्री रजत शर्मा एवं श्री राजेश रंगीले एवं छात्रगण उपस्थित रहे।