तिलक भवन निर्माण को लेकर नगर पालिका पर लग रहे आरोप
हरदा तिलक भवन की विक्री से लेकर निर्माण मे काफी आरोप प्रात्यारोप श्शुरू से लग रहे इस भवन बिक्री को लेकर भी आरोप लगे थे कि ट्रस्ट की भूमि है। मगर एस0डी0एम नें सशर्त बेचने की परमिशन दी लेकिन वे श्शर्त भी पेपर में बंद हो गई है। इस निर्माण का सीमाकन भी होना चाहिए मगर नही हुआ नगर पालिका नें भवन की परमिशन जो दी है। वो भी शंका के दायरे में आती है। इस की जाचं न0पा0 से हटकर की जाना चाहिए क्या वर्तमान में निर्माण नगर पालिका नियमो के तहत किया गया इसकी शहर में चर्चा व्याप्त है। हरदा नगर पालिका ने क्या राजिस्ट्री के बाद शपथ पत्र पर परमिशन दी क्या ये नियम में आती है। मगर इस भवन के निर्माण की जांच होगी तो संच्चाई सामने आ जायेगी नगर के अजय गौरखें अधिवक्ता ने इस भवन की अब परमिशन पर लिखित शिकायत की है। जिसकी जाचं अनुविभागिय अधिकारी से की जाना चाहिए हरदा तिलक भवन जी एन के मेमोरियल ट्रस्ट के नाम था ।