सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
हरदा कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रेफिक एक्सीडेन्ट प्रकरणों का एनालिसीस कर ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने निर्देशित किया दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रीफ्लेक्टिंग लाईट्स, साइनेज एवं बेरीगेट्स लगावें। सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने कहा कि अधिकांश दुर्घटनाएं हेल्मेट नहीं पहनने, मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने, शराब पीकर गाड़ी चलाना आदि कारणों से होते है। नियमित रूप से वाहनों की चैकिंग के साथ-साथ स्कूल एवं कॉलेजों में नियमित रूप से जागरूकता शिविर चलाकर जागरूक किया जावे। कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने निर्देशित किया जिला शिक्षा अधिकारी जिले के शैक्षणिक संस्थाओं के वाहनों में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में निर्देशित किया गया कि मण्डी सचिव मण्डी परिसर में आने वाले वाहनों में ट्रेक्टर ट्रालियों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री विश्वनाथन मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को निर्देशित किया कि शहर में ऐसे क्षेत्र चिन्हांकित करें जहाँ दो पहियाँ वाहनों की पार्किंग की जा सकें। इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक आयोजित कर सर्व सहमति से स्थान का चयन करें। सड़कों पर अतिक्रमण हटाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुलिस, राजस्व एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री भगवतसिंह बिरदे, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान, जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।