रन फॉर यूनिटी दौड़ आज
हरदा जिला मुख्यालय हरदा में आज 31 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। दौड़ प्रात: 7:30 बजे घण्टा घर से प्रारम्भ होकर नेहरू स्टेडियम पर सम्पन्न होगी। घण्टा घर पर उपस्थित जनसमूह को कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी।
कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों, छात्र-छात्राओ, समाजसेवी संस्थाओ, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, खिलाड़ियों तथा जिले के नागरिकों से इस दौड़ में शामिल होने का आग्रह किया हैं।