राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत हरदा प्रदेश में पांचवे स्थान पर
हरदा मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक जिले में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया था, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई थी। इन गतिविधियों की एन्ट्री विभिन्न विभागों द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर भी की गई थी। इन आयोजित गतिविधियों में हरदा जिला पूरे प्रदेश में पांचवे स्थान पर तथा नर्मदापुरम संभाग में प्रथम स्थान पर रहा है। कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन द्वारा समय सीमा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य सभी संबंधित विभागों को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी गई।