राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लायें-कलेक्टर राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित
हरदा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण, राजस्व वसूली, वेबजीआईएस, सीएम हेल्पलाईन, पीएम किसान योजना आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाये। छ: महिने से अधिक लंबित सभी प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाये। कई प्रकरण पटवारी प्रतिवेदन के लिये अधिक दिनों तक लंबित रहते है। राजस्व अधिकारी अपने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को स्वयं देखे तथा जिन प्रकरणों में पटवारी प्रतिवेदन न आने के कारण प्रकरण की सुनवाई नहीं हो पा रही है, उनमें पटवारियों से प्रतिवेदन मंगवाएं। उन्होने विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लंबित सीमांकन, नामांतरण आदि प्रकरणों की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री विश्वनाथन सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि शिकायतों का समय पर निराकरण करें तथा संतुष्टीपूर्वक निराकरण पर ध्यान दें। शिकायतों के निराकरण हेतु एक टीम बनाये तथा कोई भी सीएम हेल्पलाईन नॉट अटेन्डेन्ट नहीं आना चाहिए। श्री विश्वनाथन ने बैठक में निर्देशित किया कि जिले में कही भी तालाब में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अलो न करें। भविष्य में भी अतिक्रमण न हो इस हेतु दायित्व सौंपे। उन्होने निर्देशित किया कि हमें चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाना होगा। पटवारियों को उनके हल्के में चरनोई भूमि एवं शासकीय भूमि के अतिक्रमण प्रकरण दर्ज कराने हेतु निर्देशित करें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान, जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।