पंचायत सचिव बाढ़ पीड़ित किसानों की मदद के लिये जमा करायेंगे एक दिन का वेतन

हरदा मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के राज्य इकाई के आह्वान पर मध्यप्रदेश में आयी भीषण बाढ़ से प्रभावित किसानों की मदद के लिये जिले के समस्त सचिव एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा कोष में जमा करायेंगे। इस हेतु जिला अध्यक्ष पंचायत सचिव संगठन जिला पंचायत हरदा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा को एक दिन का माह सितम्बर का वेतन जो 1 से 5 अक्टूबर के मध्य सेलरी में जमा होना है, सीधे मुख्यमंत्री आपदा कोष में जमा किये जाने हेतु जिले के समस्त जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित करने के लिये पत्र लिखा है।
जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने सभी जनपद पंचायत सीईओ को उपरोक्तानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।


Popular posts from this blog