मोनू की पत्नी के खिलाफ षंडयत्र करने वाले सक्रिय थाना प्रभारी नियंमो की उडा रहें धज्जी

हरदा जिले के छीपाबड थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर  आये दिन चर्चा बनी रहती है सभी अवैध गतिविधियो मे इनकी कार्यप्रणाली संदेह मे लगती है हाल मे मोनु जैन की गिरफ्तारी के बाद चली सौदेबाजी से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है मोनू जैन ने जिन लोगो को माल देना कबूल किया उनको थाना प्रभारी बचाने के लिए सेटिग से मोनू की पत्नी की गिरफ्तारी की सजिश बना रहे है न्यायालय से सत्रह दिन का रिमांड लिया लेकिन चार लाख रुपए जब्त किए  जिसमे भी पुलिस पर आरोप की चर्चा मीडिया को गुमराह करते रहे सवाल पूछने पर कहते कि परिणाम  अच्छे आयेगे अखिरी समय पत्रकारो के साथ मोनू की पत्रकार वार्ता रखी जायेगी लेकिन एकाएक  पुलिस द्वारा  उसकी साली को जबरन होशंगाबाद से उठाना ओर फिर दो घंटे बाद उसके पति के पास  अस्पताल मे छोडकर पुलिस का भागना चर्चा मे है जबकि फरारी के  दौरान उनसे बयान ले चुके  मंडी कर्मचारी अधिकारी को भी मुलजिम बनाने का आश्वासन देकर वाहवाही छपाई ओर अब नया पैतरे से चुपचाप तेरह दिन बाद जेल भेज दिया ओर  राजनीति दलाल को इशारा कर दिया कि मोनू की पत्नी के खिलाफ षडयंत्र के तहत गिरफ्तारी की मांग करो जबकि पाचं दिन पहले भारती जैन ने पुलिस महानिरीक्षक को लिखित बीस सवालो का ज्ञापन दिया जिसमे थाना प्रभारी आरोपी को बचाने व मेरे परिवार को झूठे मामले मे फंसाने का आरोप लगाया  इतना ही नही कुछ लोगो ने लाक अप मे पुलिस के सामने धमकी दी मारपीट की थाने मे अब भारती जैन व उसके परिवार पर व्यापरियो से झूठी शिकायत का दबाव बना रहे भारती जैन व उसके परिवार दहशत मे है अगर कोई अनहोनी  घटना हो गयी तो प्रशासन के लिए नई मुसीबत बन जायेगी वैसे भी दो दिन तक पुलिस ने पत्नी व बच्चो को जबरन रखकर खुलेआम थाना प्रभारी नियमो की धज्जी  उडा चुके मोनू जैन के ममाले मे सिफॅ थाना प्रभारी ने अवैध  कमाई की है जिसकी जांच होना चाहिए ङी एस चैहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा


Popular posts from this blog