मण्डी में शुभ मुहूर्त में व्यापार प्रारम्भ
हरदा सहायक संचालक एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि उपज मण्डी प्रांगण हरदा में शुभ दीपावली के पश्चात मुहूर्त में पंच पिपलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर व्यापारियों द्वारा शुभ मुहूर्त में व्यापार प्रारम्भ किया गया। मण्डी सचिव द्वारा भाव प्रारम्भ के पूर्व राष्ट्रगान कराया जाकर कृषक की ट्राली की पूजा कर कृषक श्री राधारमण राजवैद्य रहटाकलां को माला पहनाकर स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर भाव प्रारम्भ किया गया। मुहूर्त में सोयाबीन 3901 रूपये, मूंग 6651 रूपये, मक्का 1501 रूपये, गेहूँ 2101 रूपये, चना 4101 रूपये का भाव खुला इस अवसर पर व्यापारी, कृषक, अधिकारी, कर्मचारी एवं हम्माल तुलावटी भाई उपस्थित रहे।