मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से रिया का विदेश में पढ़ने का सपना हुआ पूरा

हरदा/हरदा जिले के छोटे से ग्राम चारखेड़ा की बेटी रिया पटेल अब विदेश जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करेगी। रिया को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिये मध्यप्रदेश शासन द्वारा 23 लाख 46 हजार 975 रूपए की स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। रिया को यह स्कॉलरशिप पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्राप्त हुई है।
    रिया बताती है कि उनके पिता श्री मधुसूदन पटेल किसान है तथा माता श्रीमती किरण पटेल गृहिणी है। उन्होने छठवी से दसवी कक्षा तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय चारूवा से पूरी की। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में बी.काम की पढ़ाई करते समय उन्हें किसी परिचित के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होने इस योजना के अंतर्गत विदेश में पढ़ाई करने के अपने सपने को पूरा करने की ठानी। रिया ने ऑस्ट्रेलिया में स्थित विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए तैयारी की। साथ ही पिछड़ा वर्ग विभाग से योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मेलबर्न के तीन विश्वविद्यालयों में रिया का चयन हुआ। उन्होने ला ट्रोब विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ फाइनेंशियल एनालिसिस कोर्स को चुना। विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन किया। साक्षात्कार के पश्चात रिया का चयन इस योजना के लिए हुआ एवं उन्हें 23 लाख 46 हजार 975 रूपए की स्कॉलरशिप प्राप्त हुई। नवम्बर माह में रिया ला ट्रोब विश्वविद्यालय में अपने दो वर्षीय कोर्स की शुरूआत करेगी। वे इस आर्थिक सहायता के लिये मध्यप्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के प्रति आभार प्रकट करती है।     कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन कहते है कि रिया का इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत चयन होना हरदा जिले के लिए गौरव की बात है। इसी प्रकार जिले के अन्य मेधावी बच्चों को भी आगे आकर शासन की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। जिला प्रशासन उनका पूरा सहयोग करेगा।


Popular posts from this blog