खदानों हेतु पर्यावरण स्वीकृति के संबंध में कार्यशाला 4 नवम्बर को -
हरदा प्रभारी अधिकारी (खनिज शाखा) ने जानकारी देते हुए बताया कि खदानों की पर्यावरण स्वीकृति के संबंध राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (सिया) द्वारा पर्यावरणीय स्वीकृति एवं उसके अनुपालन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 4 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से स्वर्ण जयंती सभागार, आसीवीपी नरोन्हा, प्रशासन अकादमी, ई-5 अरेरा हिल्स भोपाल में किया गया है। कार्यशाला का उद्देश्य परियोजना प्रस्तावकों को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार की ईआईए अधिसूचना 2006 के अंतर्गत पर्यावरणीय स्वीकृति के आवेदनों की नवीन ऑनलाईन प्रक्रिया (परिवेश), पर्यावरण प्रभाव आंकलन, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रबन्धन तथा पर्यावरणीय स्वीकृति में निहित शर्तो के अनुपालन में प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा, जो कि प्रतिभागियों के लिये अत्यंत लाभकारी साबित होगी। यह कार्यशाला पूर्णत: गैर आवासीय है तथा सभागार में बैठक व्यवस्था भी सीमित है। कार्यशाला पूर्णत: गैर आवासीय है तथा सभागार में बैठक व्यवस्था भी सीमित है। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों के लिये जलान एवं भोजन की व्यवस्था की जाएगी। लेख है कि पर्यावरणीय स्वीकृति एवं उसके अनुपालन पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने हेतु जिले के खनिज अधिकारी को नामांकित करने तथा खनन करने वाले इच्छुक परियोजना प्रस्तावकों को कार्यशाला में भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
समस्त इच्छुक प्रतिभागी कार्यशाला हेतु स्वर्ण जयंती सभागार में 4 नवम्बर 2019 को प्रात: 10 से 10:30 बजे तक पंजीयन हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें। कार्यशाला में सीमित बैठक व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिभागी अपना नामांकन डॉ. संजीव सचदेव, प्रभारी अधिकारी, सिया को मेल mpseiaa@gmail.com अथवा मोबाईल नम्बर 9826058540 पर भेजना सुनिश्चित करें ताकि आवश्यक व्यवस्था की जा सके।