कलेक्टर ने जतरापड़ाव में किया बाल शिक्षा केन्द्र का शुभारम्भ 

हरदा  म.प्र. शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश अनुसार एवं नवाचार के रूप में जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य नागरिको के सहयोग से आँगनवाडी केन्द्रों का बाल शिक्षा केन्द्र में परिवर्तन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन के मार्गदर्शन में जिले के 208 आँगनवाड़ी केन्द्रों को चरणबद्ध तरीके से बाल शिक्षा केन्द्रों में परिवर्तित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 16 अक्टूबर को कलेक्टर श्री विश्वनाथन द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना हरदा शहरी के आँगनवाडी केन्द्र क्रमांक-24 (जतरापडाव) राजीव गांधी वार्ड क्रमांक-13 में बाल शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया गया।
    इस अवसर पर एस.डी.एम. हरदा श्री एच.एस. चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी, पूर्व विधायक डॉ. आर.के. दोगने एवं वार्ड पार्षद श्रीमति अनीता अग्रवाल एवं सहयोगकर्ता उपस्थित थे।
    आँगनवाडी केन्द्र को बाल शिक्षा केन्द्र में परिवर्तित करने के लिये जन-सहयोग के माध्यम से आँगनवाडी के सभी बच्चो को ड्रेस, कुर्सिया, दरी, बैग, जूते-मोजे प्रदान किये गये है एवं आँगनवाडी केन्द्र को चाइल्ड फ्रेंडली बनाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा सहयोंगकर्ताओ को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया।


Popular posts from this blog