जिनके घर में घुसापानी उनको नही मिला मुआवजा पिडगांव के पीडित अफिस के चक्कर लगा रहें
हरदा मे विगत दिनों सुकनी नदी पर बाढ़ आने से ग्राम पिडगांव के हर गांव में पानी घुस गया था जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने नाव से जाकर भी देखा था पुलिस प्रशासन ने इस गांव वालों को मुआवजा देने की घोषणा की थी जांच दल भी गया था मगर दलालो के चलते करीबन 15 पीडित परिवारों का नाम सूची में नही जोडा गया ओर जिनके घरो मे पानी नही घुसा उनको मुआवजा दे दिया गया गांव के सुनील, रामदीन,गौरीशकंर शैलष शर्मा आदि ने बताया की जांच दल ने हमारे नाम लिखे मगर मुआवजा व राशन में नाम नही आया जबकि उन लोगों के नाम आ गयें जिनके घर पानी ही नही घुसा माननीय जिलाध्यक्ष महोदय को इन पीडितों की परेशानी को समझना चाहिए और अविंलंब मुआवजा दिया जाना चाहिए।