जिला जेल हरदा में बंदियों के लिये विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन बंदियो को बताये विधिक अधिकार
हरदा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में गत दिवस 14 अक्टूबर को जिला जेल हरदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं जेल का निरीक्षण किया गया।
जेल में निरूद्ध बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में तथा जेल बंदियो को प्लीबारगेनिंग के बारे में विस्तार से बताया गया एवं कैदीयो की समस्याओ को सुनकर उनको समझाईश दी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त करने एवं बंदियो के अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी एवं बताया गया कि विधिक सहायता हर हाल में जरूरतमंद व्यक्ति को मिलनी चाहिये। विधिक सहायता से कोई भी बंदी वंचित न रहे। इस दौरान जेल का निरीक्षण किया गया और बंदियो से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गयी तथा जिला जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये गये। शिविर में जेल अधीक्षक श्री एम.एस. रावत एवं जेल स्टाफ तथा जेल में निरूद्ध बंदी उपस्थित रहे।