जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित की गई गाँधीजी पर केन्द्रित प्रदर्शनी
हरदा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150 वे जन्म दिवस के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा मिडिल स्कूल ग्राउण्ड पर महात्मा गाँधी के मध्यप्रदेश प्रवास पर केन्द्रित प्रदर्शनी आयोजित की गई। कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन, पुलिस अधीक्षक श्री भगवतसिंह बिरदे, पूर्व विधायक डॉ. आर.के. दोगने सहित अन्य अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया गया। अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी में लगाये गये गाँधीजी के फोटोग्राफ्स एवं उनके मध्यप्रदेश प्रवास के संबंध में दी गई जानकारी की सराहना की गई। उल्लेखनीय है कि गाँधीजी तीन बार मध्यप्रदेश आये थे। इस दौरान वे हरदा, इन्दौर, भोपाल, खण्डवा, होशंगाबाद, बैतूल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट आदि स्थानों पर गये थे। उनके इन प्रवासों से संबंधित जानकारी एवं फोटोग्राफ्स प्रदर्शनी में लगाये गये थे। उपस्थित स्कूली बच्चों एवं आमजनों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।