हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर हुआ योग कार्यक्रम योग गुरू गोपालजी ने कराए योगाभ्यास

हरदा  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहटगाँव के प्रांगण में बुधवार की सुबह कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। स्वास्थ्यकर्मी, स्कूली छात्र-छात्राएं, ग्रामीणजन अस्पताल परिसर में योग के लिये कतारबद्ध दिखाई दिये। ज्ञात हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहटगाँव का चयन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के तौर पर किया गया है। संस्था प्रभारी डॉ. हर्ष पटेल ने बताया कि वर्तमान परिवेश में अनियमित जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों का प्रसार तेजी से हो रहा है, समाज में तेजी से हाई ब्लड प्रेशर, डाईबिटीज, केंसर की मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इससे बचाव के लिये अनियमित जीवनशैली में बदलाव की आवश्यकता है। इस अवसर पर विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक आशीष साकल्ले ने बताया कि अब हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर प्रति बुधवार स्वस्थ जीवनशैली से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें योग, प्राणायाम, ध्यान, कसरत, व्याख्यान, परिचर्चा आदि का आयोजन किया जायेगा।
    जिला मीडिया अधिकारी आई तिग्गा ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली के संदेश को स्कूली बच्चों के माध्यम से घर घर तक पहुँचाने का प्रयास किया जावेगा व अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जावेगा ताकि गैर संचारी रोगों से लोगों को बचाया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने तंबाकू के किसी भी उत्पाद का सेवन नहीं करने की शपथ ली। कार्यक्रम में योग शिक्षक श्री गोपालजी किरार ने द्रुत गति व्यायाम से शुरूआत कराई, इसके बाद विधिवत मंत्रोच्चार के साथ सूर्य नमस्कार कराया। योग शिक्षक ने योग के महत्व व लाभ के बारे में बताया, उन्होने संतुलित आहार के बारे में भी बताया।
    संस्था के एनसीडी समन्वयक श्री सत्यनारायण गौर ने बताया कि कार्यक्रम में प्रति सप्ताह एक विद्यालय से सहयोग लिया जाएगा, इस सप्ताह गौरव विद्या निकेतन के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सहभागिता दी है। श्री गौर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.के. चैरे के मार्गदर्शन में यह गतिविधियाँ पूरे विकासखण्ड में आयोजित की जावेगी। उन्होने ग्राम के सभी गणमान्यजनों से हेल्थ एण्ड वेलनेस गतिविधि से जुड़कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। बीसीएम मुकेश बटाने ने सभी को तंबाकू के खतरों से परिचित कराते हुए सभी आंगतुक जनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सेक्टर रहटगाँव पर्यवेक्षक सावित्री तिग्गा, अरविन्द सिसोदिया, संजय मालवीया, नर्मदा मण्डलोई, मनीषा बड़ोदे, ज्योति उईके, पुष्पा चैरे, प्रियंका शर्मा, सुशील गौर सहित आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog