हरदा जिले मे गांजा की बिक्री बढ़ी मुख्यालय पर धनी फुटाने की

तर्ज पर बिक्री हरदा जिले के हर थाना क्षेत्र मे गांजा बिक रहा निधारित राशि पर यह कारोबार चल रहा है हरदा मे धनी फुटाने की तर्ज पर पानी की टंकी सिविल लाइन मानपुरा डबल फाटक मंडी क्षेत्र सहित पूरे जिले मे बिक्री चल रही है स्थानीय  अधिकारी की मिलीभगत से कारोबार चल रहा है पुलिस अधीक्षक महोदय को इस ममाले मे संज्ञान लेना चाहिए हरदा मे बोरो से गांजा आता है पूर्व पुलिस अधीक्षक ने पकडा भी था मगर अब कार्यवाही शून्य है आबकारी विभाग सिर्फ कच्ची शराब तक ही सीमित है ङी एस चैहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा


Popular posts from this blog