गुरव समाज महिला मंडल द्वारा किया जा रहा गरबे का आयोजन
हरदा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरव समाज मंडल मण्डल द्वारा गुरव मोहल्ले खेड़ीपुरा में शारदीय नवरात्र में माँ भगवती का पूजन-अर्चन विधिविधान से किया जा रहा है। रोजाना दोपहर में भजन-सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में महिला मंडल सदस्यों ने भजनों की प्रस्तुति और नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही रात्रि में गरबे नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। समाज के मीडिया प्रभारी हेमन्त मोराने ने बताया कि खेड़ीपुरा गुरव मोहल्ले के प्रांगण में मााँ भगवती का चित्र स्थापित किया गया है। जिसके चारों और रोजाना 9 बजे से गरबे का आयोजन किया जा रहा है जिसमे समाज की हर उम्र की बालिकाओं द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जा रही है। समाज की बालिकाओं द्ववारा रोजाना अलग अलग रंग के परिधान पहन कर माँ जगदम्बा की आराधना और आवो तो रमवा ने गरबा रमवा ने जैसे राजस्थानी, गुजराती और पारंपरिक गीतों पर गरबे किये जा रहे है।समाज की बालिका लवीना काले ने बताया कि इस बार गरबे का आयोजन गुरव समाज की हम सभी नवयुवतियों के द्वारा समाज के घरों घर राशि एकत्र कर आयोजन किया गया। तथा मोहहले की साफ साफ सफाई सज्जा कर लाइटिंग के साथ पूरे आयोजन की जिम्मेदारी खुद उठाते हुए माँ भगवती की आराधना धूमधाम से की जा रही है। रोजाना रात्रि 8 बजे आरती के पश्चात पहले छोटी छोटी बालिकाओं द्वारा गरबा किया जाता है फिर समाज के सभी महिलाओं और बालिकाओं द्वारा अलग अलग धुनों पर गरबा किया जा रहा है। तथा शहर में आयोजित होने वाली गरबा प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया जा रहा है।