गांधी जयंती पर जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान
हरदा गांधी जयंती के अवसर आज 2 अक्टूबर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शशीकला चंद्रा द्वारा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्जवलित कर जिला न्यायालय परिसर हरदा में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा श्री अनिल अग्रवाल तथा विशेष न्यायाधीश श्री एस.के.जोशी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री के.एस.शाक्य तथा समस्त न्यायाधीशगण तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह एवं अधिवक्तागण तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण द्वारा उपस्थित होकर स्वच्छता अभियान में भाग लिया।