भारसाधक अधिकारी चैधरी ने फल सब्जी मंडी में स्टाॅक चैक कर आवश्यक निर्देश दिये
हरदा सचिव, कृषि उपज मंडी समिति हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुविभागीय अधिकारी एवं भारसाधक अधिकारी श्री एच.एस. चैधरी, मंडी सचिव श्री किशोर माहेश्वरी, नायब तहसीलदार श्री महेन्द्रसिंह चैहान, नायब तहसीलदार हरदा श्री कुलदीपसिंह, आर.आई. श्री पंकज खत्री, सहायक ग्रेड-2 श्री राजेन्द्र कुमार पारे तथा सहायक ग्रेड-3 श्री बीरेन्द्र बाने की उपस्थिति में आज फल सब्जी मंडी प्रांगण हरदा में स्थित आलू, प्याज के व्यापारियों का मौके पर पंचनामा बनाया गया। मौके पर 2 थोक व्यापारियों के पास 85 बोरी एवं 60 बोरी प्याज स्टॉक में पाया गया तथा अन्य फुटकर व्यापारियों के पास 2 से लेकर 5 बोरी तक स्टॉक पाया गया। भार साधक अधिकारी श्री चैधरी ने निर्देशित किया कि वर्तमान में प्याज की उच्च कीमतें होने से किसी भी व्यापारी के पास अत्यधिक स्टॉक नहीं होना चाहिये। साथ ही प्रतिदिन स्टॉक की जाँच की जावे।