बच्चों को अंग्रेजी विषय का अभ्यास अनिवार्यतः करावें


हरदा पालकों को व्यक्तिगत रूप से अपने बच्चे की शैक्षिक उपलब्धियों को बतावें उन्हे घर पर अभ्यास कराने हेतु प्रेरित करें ये बात हरदा जिले के प्रवास पर शाला भ्रमण के दौरान राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की संचालक के द्वारा शिक्षकों एवं पालकों से कही गयी।
    ज्ञात हो कि आज प्रदेश के समस्त शालाओं में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पालकों के साथ अपने बच्चों की अभ्यास पुस्तिका, मिडलाइन टेस्ट, ब्रिज कोर्स एवं त्रैमासिक मूल्यांकन की उत्तर पुस्तिका को साझा कर  शैक्षिक उपलब्धियों के संबंध में पालको को जानकारी दी गयी और उनकों नियमित रूप से बच्चों शाला भेजने हेतु कहा गया।
    श्रीमती आईरिन सिंथिया ने आज हरदा जिले के शासकीय माध्यमिक शाला बैरागढ़ एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा का भ्रगण किया। इस दौरान बैरागढ़ की कक्षा 6 में संजय एवं कामना से अंग्रेजी विषय की पुस्तक पढ़वायी गयी बच्चों ने अच्छे ढ़ग से अंग्रेजी की पुस्तक पढ़ कर सूुनायी जिसकी उन्होंने सराहना की साथ ही उन्होंने बच्चों की अभ्यास पुस्तिकाओं, मासिक टेस्ट, मिडलाइन टेस्ट व त्रेमासिक टेस्ट की उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन भी किया। इसके बाद उपस्थित पालकों से चर्चा कर बताया कि अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजे, बच्चों के गृहकार्य को नियमित देखे व स्कूल में शिक्षक द्वारा आज क्या पढ़ाया है यह भी जरूर पूछे। इसके पश्चात उन्होंने कन्या शाला हरदा में कक्षा 12वी कला एवं वाणिज्य एवं कक्षा 9वीं में शिक्षकों एवं बच्चों से चर्चा की इन कक्षाओं में शिक्षक के द्वारा केवल अपने विषय की ही उत्तर पुस्तिकाऐ दिखाई जा रही थी जबकि उन्हें सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं दिखायी जानी थी। इस पर श्रीमती सिंथिया ने विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुधा दुबे को निर्देशित किया इसके पश्चात सभी कक्षाओं में समस्त विषयों की उत्तर पुस्तिकाए उपलब्ध करायी गयी एवं पालकों को अवलोकन कराया गया।
    संचालक महोदया ने विद्यालय के माध्यमिक विभाग की कक्षा 8 में जाकर बच्चों से बात की। इसमें कुमारी तृप्ती से अंग्रेजी विषय के पाठ 7 को पढ़वाया जिसमें बालिका ने पढ़कर हिन्दी अनुवाद भी बताया। कुमारी शीतल ने अंग्रेजी की कविता पढ़कर सुनायी। उन्होंने निर्देशित किया कि जो बच्चे अंग्रेजी में अच्छे पढ़ नहीं पा रहे उन्हे अच्छी शैक्षिक उपलब्धि वाले बच्चों के साथ समूह बनाकर अभ्यास कराया जावें। बच्चों के द्वारा बनाये गये विज्ञान के चार्ट और गतिविधि के दस्तावेज भी अवलोकित किये। कक्षा 8 की बालिका कु. योगिता जो कान से कम सुन पाती है उसके संबंध में जिला परियोजना समंन्वयक डॉ. आर एस तिवारी को निर्देशित किया कि इस बालिका का मेडिकल चेक अप कराकर जो आवश्यक हो वह सुविधा उपलब्ध करावे। उनके द्वारा कक्षा में उपस्थित शिक्षकों को सलाह दी गयी कि कक्षा में सभी बच्चों के समक्ष में किसी बच्चों की कमियों को न बताया जावे और उनके पालकों को कक्षा के बाहर आकर पृथक से चर्चा की जावे ताकि बच्चे के उत्साह में कोई कमी न आवे। कक्षा शिक्षक कक्षा में बच्चों से मित्रवत व्यवहार करें ताकि बच्चें अपनी समस्याओं को शिक्षको के साथ बताकर आसानी सीख सके।
    उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी श्री टेगोर, जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आर एस तिवारी, सहायक परियोजना समन्वयक विवेक शर्मा, हेमंत गौर, एस एन भाटी, बीआरसी हरदा पी एस केवट उपस्थित थे। उन्होंने डीईओ एवं डीपीसी को निर्देशित किया कि माह नवम्बर से शाला समय के एक घंटा पूर्व एवं पश्चात कम शैक्षिक स्तर वाले बच्चों के लिये अतिरिक्त कक्षाऐं लगायी जावे। हरदा जिले में अंग्रेजी की पढ़ाई को बढावा देने के लिए योजना बनाकर शालाओं बच्चों को अभ्यास कार्य कराया जावे एवं 5वी व 8वी के लिए त्रैमासिक एवं अन्य मूल्यांकन विश्लेषण डाइट के माध्यम से कराया जावे। उन्होंने कक्षा 5वी एवं 8वी के लिए जिले की विशेष कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वित करने के भी निर्देश दिये साथ ही उन्होंने हरदा जिले गुणवत्ता सुधार के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया।


Popular posts from this blog