अवैध रूप से फटाके पैकिंग करते हुये आरोपी को पकडा
मुखबिर की सूचना पर कुल हरदा में फटाके पैकिंग का कार्य चल रहा है जिस पर से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान एसडीओपी महोदय बाद में श्रीमान डीएसपी महोदय श्रीमान थाना प्रभारी महोदय उप निरीक्षक अनिल राठौड़ एवं थाना स्टाफ की मदद से कुल हरदा पहुंचकर फटाका पैकिंग कर रहे स्थान को चेक किया जिसमें फटाके पैकिंग का कार्य अवैध रूप से चल रहा था जिसे थाना स्टाफ की मदद से प्रदीप अग्रवाल के कब्जे से फटाके जप्त किए गए जिसमें 17440 सुतली बम नग सभी सुतली बमओ मैं पाई जाने वाली बारूद करीबन 18 किलो ग्राम लगभग जिसकी कीमत लगभग 35000 रुपए होगी जिस पर से थाना हरदा पर असल अपराध कायम किया गया