अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजित
हरदा बेटी बचाओ अभियान अंतर्गत जागरूकता हेतु महिला एवं बाल विकास द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। बेटी बचाओ अंतर्गत गतिविधियों में आज 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर म.प्र. शासन महिला एवं बाल विकास के निर्देश अनुसार सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय हरदा सुश्री नीलिमा धाकड़ की उपस्थिति में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। माँ-सरस्वती का पूजन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में सुश्री नीलिमा धाकड द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर अपना उद्बोधन देते हुये उपस्थित बालिकाओं को समझाया गया कि कक्षा बारहवी उत्तीर्ण कर छात्राऐ अपने पैरो पर खड़ी हो, तब ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ का महत्व है। हमे किस क्षेत्र में पढ़ाई करना है, क्या करना है यह पहले से ही तैयारी कर चलना है क्योंकि आज के समय में प्रतिस्पर्धा बहुत है। हमें किसी पर आश्रित नही होना है। आज महिला सशक्त वाहिनी कक्षा में 59 छात्राओं की उपस्थिति देख जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।
सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास डॉ. राहुल दुबे द्वारा छात्राओ को सफलता प्राप्त करने के लिये पढाई करने के तरीके बताये गए एवं क्लास में छात्राओ को निरंतर विज्ञान विषय पढाने की बात कहीं। उन्होने एमपीपीएससी के साक्षात्कार से संबंधित अनुभव भी साझा किए।
कार्यशाला में बेटी बचाओ अंतर्गत संचालित महिला सशक्त वाहिनी पुलिस भर्ती प्रशिक्षण कक्षा की 59 छात्राऐं एवं विभागीय कर्मचारी श्री आशीष विश्वकर्मा उपस्थित रहे। आशीष विश्वकर्मा द्वारा उपस्थित अतिथियों को बताया कि कक्षा में 122 छात्राओ के रजिस्ट्रेशन हो जाने के कारण इसे दो भागो में बाँटा गया है।
बेटी बचाओं अभियान अंतर्गत जिले के आँगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों एवं अन्य स्थानों पर बेटी बचाओं की शपथ दिलाई गई।