Posts

Showing posts from October, 2019

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लायें-कलेक्टर राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित 

हरदा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण, राजस्व वसूली, वेबजीआईएस, सीएम हेल्पलाईन, पीएम किसान योजना आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।     बैठक में कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाये। छ: महिने से अधिक लंबित सभी प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाये। कई प्रकरण पटवारी प्रतिवेदन के लिये अधिक दिनों तक लंबित रहते है। राजस्व अधिकारी अपने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को स्वयं देखे तथा जिन प्रकरणों में पटवारी प्रतिवेदन न आने के कारण प्रकरण की सुनवाई नहीं हो पा रही है, उनमें पटवारियों से प्रतिवेदन मंगवाएं। उन्होने विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लंबित सीमांकन, नामांतरण आदि प्रकरणों की समीक्षा की।     कलेक्टर श्री विश्वनाथन सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर...

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित 

हरदा कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रेफिक एक्सीडेन्ट प्रकरणों का एनालिसीस कर ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने निर्देशित किया दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रीफ्लेक्टिंग लाईट्स, साइनेज एवं बेरीगेट्स लगावें। सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने कहा कि अधिकांश दुर्घटनाएं हेल्मेट नहीं पहनने, मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने, शराब पीकर गाड़ी चलाना आदि कारणों से होते है। नियमित रूप से वाहनों की चैकिंग के साथ-साथ स्कूल एवं कॉलेजों में नियमित रूप से जागरूकता शिविर चलाकर जागरूक किया जावे। कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने निर्देशित किया जिला शिक्षा अधिकारी जिले के शैक्षणिक संस्थाओं के वाहनों में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में निर्देशित किया गया कि मण्डी सचिव मण्डी परिसर में आने वाले वाहनों में ट्रेक्टर ट्रालियों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री विश्वनाथन मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को न...

रन फॉर यूनिटी दौड़ आज 

हरदा जिला मुख्यालय हरदा में आज 31 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। दौड़ प्रात: 7:30 बजे घण्टा घर से प्रारम्भ होकर नेहरू स्टेडियम पर सम्पन्न होगी। घण्टा घर पर उपस्थित जनसमूह को कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी।     कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों, छात्र-छात्राओ, समाजसेवी संस्थाओ, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, खिलाड़ियों तथा जिले के नागरिकों से इस दौड़ में शामिल होने का आग्रह किया हैं।

खदानों हेतु पर्यावरण स्वीकृति के संबंध में कार्यशाला 4 नवम्बर को -

हरदा प्रभारी अधिकारी (खनिज शाखा) ने जानकारी देते हुए बताया कि खदानों की पर्यावरण स्वीकृति के संबंध राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (सिया) द्वारा पर्यावरणीय स्वीकृति एवं उसके अनुपालन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 4 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से स्वर्ण जयंती सभागार, आसीवीपी नरोन्हा, प्रशासन अकादमी, ई-5 अरेरा हिल्स भोपाल में किया गया है। कार्यशाला का उद्देश्य परियोजना प्रस्तावकों को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार की ईआईए अधिसूचना 2006 के अंतर्गत पर्यावरणीय स्वीकृति के आवेदनों की नवीन ऑनलाईन प्रक्रिया (परिवेश), पर्यावरण प्रभाव आंकलन, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रबन्धन तथा पर्यावरणीय स्वीकृति में निहित शर्तो के अनुपालन में प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा, जो कि प्रतिभागियों के लिये अत्यंत लाभकारी साबित होगी। यह कार्यशाला पूर्णत: गैर आवासीय है तथा सभागार में बैठक व्यवस्था भी सीमित है। कार्यशाला पूर्णत: गैर आवासीय है तथा सभागार में बैठक व्यवस्था भी सीमित है। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों के लिये जलान एव...

मण्डी में शुभ मुहूर्त में व्यापार प्रारम्भ

हरदा सहायक संचालक एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि उपज मण्डी प्रांगण हरदा में शुभ दीपावली के पश्चात मुहूर्त में पंच पिपलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर व्यापारियों द्वारा शुभ मुहूर्त में व्यापार प्रारम्भ किया गया। मण्डी सचिव द्वारा भाव प्रारम्भ के पूर्व राष्ट्रगान कराया जाकर कृषक की ट्राली की पूजा कर कृषक श्री राधारमण राजवैद्य रहटाकलां को माला पहनाकर स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर भाव प्रारम्भ किया गया। मुहूर्त में सोयाबीन 3901 रूपये, मूंग 6651 रूपये, मक्का 1501 रूपये, गेहूँ 2101 रूपये, चना 4101 रूपये का भाव खुला इस अवसर पर व्यापारी, कृषक, अधिकारी, कर्मचारी एवं हम्माल तुलावटी भाई उपस्थित रहे।

ऑनलाइन विद्युत उच्चदाब कनेक्शन के लिए संकल्प पोर्टल का नया वर्जन जारी

हरदा  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने कहा है कि कंपनी द्वारा ऑनलाइन उच्चदाब कनेक्शन के लिए संकल्प पोर्टल ेंदांसच.उचब्र.पद का नया वर्जन जारी किया गया है। इस पोर्टल को पूर्व की अपेक्षा और अधिक उपभोक्ता उन्मुखी बनाया गया है। अब उच्चदाब उपभोक्ताओं को इस पोर्टल पर आसानी से कनेक्शन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी मिल जाएगी। श्री गढ़पाले ने कहा कि कंपनी में उच्चदाब कनेक्शन जल्दी मिलेंगे और प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रहेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के कार्यक्षेत्र में लगभग 2 हजार 400 से अधिक उच्चदाब उपभोक्ता हैं, जिनसे कंपनी को कुल राजस्व का आधा राजस्व प्राप्त होता है। उच्चदाब उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएँ तथा गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना कंपनी की प्राथमिकता है। सरल एवं पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया     ऑनलाइन प्रक्रिया में आवेदक को कंपनी की वेबसाइट ेंदांसच.उचब्र.पद पर रजिस्ट्रेशन करने पर ई-मेल एवं मोबाईल नंबर पर पासवर्ड प्राप्त होगा। आवेदक रजिस्टर्ड आई.डी. एवं पासवर्ड से लॉगइन कर उच्चदाब कनेक्शन के लिए चाही गई आवश्यक जानकारी ऑनला...

बच्चों को अंग्रेजी विषय का अभ्यास अनिवार्यतः करावें

Image
हरदा पालकों को व्यक्तिगत रूप से अपने बच्चे की शैक्षिक उपलब्धियों को बतावें उन्हे घर पर अभ्यास कराने हेतु प्रेरित करें ये बात हरदा जिले के प्रवास पर शाला भ्रमण के दौरान राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की संचालक के द्वारा शिक्षकों एवं पालकों से कही गयी।     ज्ञात हो कि आज प्रदेश के समस्त शालाओं में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पालकों के साथ अपने बच्चों की अभ्यास पुस्तिका, मिडलाइन टेस्ट, ब्रिज कोर्स एवं त्रैमासिक मूल्यांकन की उत्तर पुस्तिका को साझा कर  शैक्षिक उपलब्धियों के संबंध में पालको को जानकारी दी गयी और उनकों नियमित रूप से बच्चों शाला भेजने हेतु कहा गया।     श्रीमती आईरिन सिंथिया ने आज हरदा जिले के शासकीय माध्यमिक शाला बैरागढ़ एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा का भ्रगण किया। इस दौरान बैरागढ़ की कक्षा 6 में संजय एवं कामना से अंग्रेजी विषय की पुस्तक पढ़वायी गयी बच्चों ने अच्छे ढ़ग से अंग्रेजी की पुस्तक पढ़ कर सूुनायी जिसकी उन्होंने सराहना की साथ ही उन्होंने बच्चों की अभ्यास पुस्तिकाओं, मासिक टेस्ट, मिडलाइन टेस्ट व त्रेमासिक टेस्ट की उत्तर पुस्त...

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर हुआ योग कार्यक्रम योग गुरू गोपालजी ने कराए योगाभ्यास

Image
हरदा  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहटगाँव के प्रांगण में बुधवार की सुबह कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। स्वास्थ्यकर्मी, स्कूली छात्र-छात्राएं, ग्रामीणजन अस्पताल परिसर में योग के लिये कतारबद्ध दिखाई दिये। ज्ञात हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहटगाँव का चयन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के तौर पर किया गया है। संस्था प्रभारी डॉ. हर्ष पटेल ने बताया कि वर्तमान परिवेश में अनियमित जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों का प्रसार तेजी से हो रहा है, समाज में तेजी से हाई ब्लड प्रेशर, डाईबिटीज, केंसर की मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इससे बचाव के लिये अनियमित जीवनशैली में बदलाव की आवश्यकता है। इस अवसर पर विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक आशीष साकल्ले ने बताया कि अब हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर प्रति बुधवार स्वस्थ जीवनशैली से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें योग, प्राणायाम, ध्यान, कसरत, व्याख्यान, परिचर्चा आदि का आयोजन किया जायेगा।     जिला मीडिया अधिकारी आई तिग्गा ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली के संदेश को स्कूली बच्चों के माध्यम से घर घर तक पहुँचाने का प्रयास किया जावेगा व अन्य माध्यमों से प्रचा...

कलेक्टर ने जतरापड़ाव में किया बाल शिक्षा केन्द्र का शुभारम्भ 

Image
हरदा  म.प्र. शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश अनुसार एवं नवाचार के रूप में जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य नागरिको के सहयोग से आँगनवाडी केन्द्रों का बाल शिक्षा केन्द्र में परिवर्तन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन के मार्गदर्शन में जिले के 208 आँगनवाड़ी केन्द्रों को चरणबद्ध तरीके से बाल शिक्षा केन्द्रों में परिवर्तित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 16 अक्टूबर को कलेक्टर श्री विश्वनाथन द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना हरदा शहरी के आँगनवाडी केन्द्र क्रमांक-24 (जतरापडाव) राजीव गांधी वार्ड क्रमांक-13 में बाल शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया गया।     इस अवसर पर एस.डी.एम. हरदा श्री एच.एस. चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी, पूर्व विधायक डॉ. आर.के. दोगने एवं वार्ड पार्षद श्रीमति अनीता अग्रवाल एवं सहयोगकर्ता उपस्थित थे।     आँगनवाडी केन्द्र को बाल शिक्षा केन्द्र में परिवर्तित करने के लिये जन-सहयोग के माध्यम से आँगनवाडी के सभी बच्चो को ड्रेस, कुर्सिया, दरी, बैग, जूते-मोजे प्रदान किये गये है एवं आँगनवाडी केन्द्र को चाइल्ड ...

mharoswadesh

Image

खाद्य पदार्थो के नमूने लिए 

Image
हरदा जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हरदा में खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए है।  टीम द्वारा थाना रोड पर स्थित मयूर डिपार्टमेंटल स्टोर्स का निरीक्षण कर घी का नमूना जांच हेतु लिया गया। नगर पालिका के पीछे स्थित खाद्य प्रतिष्ठान सुनील कुमार अनिल कुमार चैरसिया का निरीक्षण किया गया तथा गुणवत्ता एवम शुद्धता की जांच हेतु सोन पपड़ी और टोस्ट के नमूने लिए साथ ही ऐसे खाद्य पदार्थो का विक्रय नही करने के निर्देश दिए जिन पर पेकिंग दिनांक और खाद्य लायसेंस नम्बर अंकित न हो।  निरीक्षण दल में नायब तहसीलदार सुश्री नेहा दुबे और खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे पी लोवंशी थे।     उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा वर्ष 2019 में अभी तक 158 नमूने लिए गए है, जिनमे से 68 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमे 16 नमूने अमानक पाए गए है। जिनमें से 12 नमूनों के प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किये जा चुके है, शेष में विवेचना उपरांत जल्द न्यायालय में पेश किए जाएंगे। इस वर्ष न्यायालय द्वारा अभी तक 27 प्रकरणों का निराकरण किया गया है, जिनमे तीन लाख पि...

जिला जेल हरदा में बंदियों के लिये विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन  बंदियो को बताये विधिक अधिकार 

हरदा  जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में गत दिवस 14 अक्टूबर को जिला जेल हरदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं जेल का निरीक्षण किया गया।     जेल में निरूद्ध बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में तथा जेल बंदियो को प्लीबारगेनिंग के बारे में विस्तार से बताया गया एवं कैदीयो की समस्याओ को सुनकर उनको समझाईश दी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त करने एवं बंदियो के अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी एवं बताया गया कि विधिक सहायता हर हाल में जरूरतमंद व्यक्ति को मिलनी चाहिये। विधिक सहायता से कोई भी बंदी वंचित न रहे। इस दौरान जेल का निरीक्षण किया गया और बंदियो से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गयी तथा जिला जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये गये। शिविर में जेल अधीक्षक श्री एम.एस. रावत एवं जेल स्टाफ तथा जेल में निरूद्ध बंदी उपस्थित ...

जनसुनवाई में 67 आवेदनों पर हुई सुनवाई

Image
हरदा कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन, सीईओ जिला पंचायत श्री लोकेशकुमार जांगिड़ एवं अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभिन्न अंचलों से आए आवेदकों की समस्याओं को सुना। सुनवाई में समस्याओं के निराकरण के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में 67 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये गये।

Epaper

Image

निजी भूमि एवं ग्राम पंचायतों को निविदापूर्ण होने तक रेत खदान चालू रखने के निर्देश 

हरदा  खनिज साधन विभाग ने प्रदेश में रेत नियम-2019 के क्रियान्वयन की प्रक्रिया 43 जिलों में समूहवार शुरू की है। रेत खदानों की शुरू की गई निविदा प्रक्रिया की अंतिम तिथि 8 नवम्बर, 2019 निर्धारित की गई है। निविदाओं के बाद सफल उच्चतम बोली के निविदाकार को अपने जिले में रेत खदानों के संचालन की जिम्मेदारी दी जायेगी। राज्य शासन ने नई नीति के अनुसार जिले में रेत खदानों के संचालन के लिये सभी वैधानिक अनुमतियाँ प्राप्त करने में लगने वाले समय को देखते हुए निजी भूमि पर उपलब्ध रेत खदानों और ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित रेत खदानों को पूर्व की भाँति निरंतर संचालित रखे जाने का निर्णय लिया है। जिन निजी भूमि एवं ग्राम पंचायतों की रेत खदानों को मानसून अवधि में प्रतिबंध लगने के पूर्व 30 जून, 2019 के पूर्व पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त हो गई थी, ऐसी सभी खदानों को तत्काल संचालित करने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश प्रमुख सचिव, खनिज साधन विभाग श्री नीरज मण्डलोई ने जिला कलेक्टर्स को दिये हैं। खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने बताया कि प्रदेश में नई नीति के अनुसार रेत खदानों की निविदा के लिये बड़ी संख्या में...

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत हरदा प्रदेश में पांचवे स्थान पर 

हरदा  मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक जिले में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया था, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई थी। इन गतिविधियों की एन्ट्री विभिन्न विभागों द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर भी की गई थी। इन आयोजित गतिविधियों में हरदा जिला पूरे प्रदेश में पांचवे स्थान पर तथा नर्मदापुरम संभाग में प्रथम स्थान पर रहा है। कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन द्वारा समय सीमा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य सभी संबंधित विभागों को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी गई।

मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से रिया का विदेश में पढ़ने का सपना हुआ पूरा

Image
हरदा/हरदा जिले के छोटे से ग्राम चारखेड़ा की बेटी रिया पटेल अब विदेश जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करेगी। रिया को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिये मध्यप्रदेश शासन द्वारा 23 लाख 46 हजार 975 रूपए की स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। रिया को यह स्कॉलरशिप पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्राप्त हुई है।     रिया बताती है कि उनके पिता श्री मधुसूदन पटेल किसान है तथा माता श्रीमती किरण पटेल गृहिणी है। उन्होने छठवी से दसवी कक्षा तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय चारूवा से पूरी की। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में बी.काम की पढ़ाई करते समय उन्हें किसी परिचित के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होने इस योजना के अंतर्गत विदेश में पढ़ाई करने के अपने सपने को पूरा करने की ठानी। रिया ने ऑस्ट्रेलिया में स्थित विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए तैयारी की। साथ ही पिछड़ा वर्ग विभाग से योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मेलबर्न के तीन विश्वविद्यालय...

मोनू की पत्नी के खिलाफ षंडयत्र करने वाले सक्रिय थाना प्रभारी नियंमो की उडा रहें धज्जी

हरदा जिले के छीपाबड थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर  आये दिन चर्चा बनी रहती है सभी अवैध गतिविधियो मे इनकी कार्यप्रणाली संदेह मे लगती है हाल मे मोनु जैन की गिरफ्तारी के बाद चली सौदेबाजी से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है मोनू जैन ने जिन लोगो को माल देना कबूल किया उनको थाना प्रभारी बचाने के लिए सेटिग से मोनू की पत्नी की गिरफ्तारी की सजिश बना रहे है न्यायालय से सत्रह दिन का रिमांड लिया लेकिन चार लाख रुपए जब्त किए  जिसमे भी पुलिस पर आरोप की चर्चा मीडिया को गुमराह करते रहे सवाल पूछने पर कहते कि परिणाम  अच्छे आयेगे अखिरी समय पत्रकारो के साथ मोनू की पत्रकार वार्ता रखी जायेगी लेकिन एकाएक  पुलिस द्वारा  उसकी साली को जबरन होशंगाबाद से उठाना ओर फिर दो घंटे बाद उसके पति के पास  अस्पताल मे छोडकर पुलिस का भागना चर्चा मे है जबकि फरारी के  दौरान उनसे बयान ले चुके  मंडी कर्मचारी अधिकारी को भी मुलजिम बनाने का आश्वासन देकर वाहवाही छपाई ओर अब नया पैतरे से चुपचाप तेरह दिन बाद जेल भेज दिया ओर  राजनीति दलाल को इशारा कर दिया कि मोनू की पत्नी के खिलाफ षडयंत्र के तह...

harda

Image

आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत शिविर 18 अक्टूबर को

हरदा मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में संचालित किये जा रहे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर 18 अक्टूबर को तहसील खिरकिया के ग्राम चारूवा में आयोजित किया जायेगा। शिविर में कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को 18 अक्टूबर को प्रातः 8:30 बजे कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम चारूवा में शिविर हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त 

हरदा  कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने आदेश जारी कर 18 अक्टूबर को तहसील खिरकिया के ग्राम चारूवा में आयोजित होने वाले शिविर हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत खिरकिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।    श्री विश्वनाथन ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिमाह दो शिविर आयोजित किये जाने है। इसी कड़ी में 18 अक्टूबर को तहसील खिरकिया के ग्राम चारूवा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश के पालन में तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य के निर्देशन एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गत दिवस 11 अक्टूबर को एन.जी.ओ.सी. डब्ल्यू.एस.एन.चील्ड्रन विथ स्पेशल नीड संस्था के सहयोग व समन्वय से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरदा छात्रावास में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर दिव्यांग बच्चों के साथ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन बागरूल जिला हरदा में आयोजित किया गया।    शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य के द्वारा उपस्थित बच्चों को (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवायें ) योजना 2015, अशक्त व्यक्तियों के लिए विधिक (समान अवसर, अधिकारों की रक्षा ओर पूर्ण सहभागिता के संबंध में मानसिक रूप से बीमार और...

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजित

Image
हरदा बेटी बचाओ अभियान अंतर्गत जागरूकता हेतु महिला एवं बाल विकास द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। बेटी बचाओ अंतर्गत गतिविधियों में आज 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर म.प्र. शासन महिला एवं बाल विकास के निर्देश अनुसार सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय हरदा सुश्री नीलिमा धाकड़ की उपस्थिति में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। माँ-सरस्वती का पूजन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।    कार्यक्रम में सुश्री नीलिमा धाकड द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर अपना उद्बोधन देते हुये उपस्थित बालिकाओं को समझाया गया कि कक्षा बारहवी उत्तीर्ण कर छात्राऐ अपने पैरो पर खड़ी हो, तब ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ का महत्व है। हमे किस क्षेत्र में पढ़ाई करना है, क्या करना है यह पहले से ही तैयारी कर चलना है क्योंकि आज के समय में प्रतिस्पर्धा बहुत है। हमें किसी पर आश्रित नही होना है। आज महिला सशक्त वाहिनी कक्षा में 59 छात्राओं की उपस्थिति देख जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।    सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास डॉ. राहुल द...

50 माईक्रोन से पतली पॉलीथिन के विरूद्ध प्रतिबंधित कार्यवाही करें

हरदा  प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे ने सभी कलेक्टर्स, नगर निगम आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर आमजन में इसके उपयोग को कम करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि अपशिष्ट प्लास्टिक नियम-2016 के नियम के अंतर्गत 50 माईक्रोन से पतली पॉलीथिन के विरूद्ध प्रतिबंधित कार्यवाही के प्रावधान है। श्री दुबे ने तदनुसार कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।    प्रमुख सचिव ने कहा है कि कुछ नगरीय निकायों में सिंगल यूज डिस्पोजल सामग्री एवं सभी प्रकार के 50 माईक्रोन से अधिक मोटी प्लास्टिक के विक्रेताओं एवं उत्पादकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है, जो अनुचित है। उन्होंने कहा है कि प्लास्टिक अपशिष्ट के विरूद्ध जन-जागरूकता के माध्यम से इसके उपयोग को कम करना ही अभियान का मुख्य उद्देश्य है। 

भष्ट्राचार रूपी आज के रावण, कुभंकर्ण और इन्द्रजीत का कब होगा वध

Image
पूरे देश में विजय पर्व के रूप में दशहरा का पर्व आज मना रहे है इस पर्व को बुराईयों पर सच्चाई की जीत का पर्व भी कहा जाता है। प्रचीन समय रावण, कुभकर्ण, इंदजीत जैसे दानवों का वध मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम ने किया था। हम हर वर्ष रावण का पुतला जलाते है तकि कई पीढियों तक यह संदेश जाये की जीत सच्चाई की होती है। और बुराईयों का अतं निश्चित है। वर्तमान आज के समय हमारे देश मे मानवी रूप मेे दानबी  हरकतो का दौर चल रहा है चारो तरफ कुछ मानव के रूप में दानव मौजूद है। भष्ट्राचार इतनी चर्म पर है। की पूरे देश इसका रोग फैल चुका है। अगर इस के खिलाफ कोई आवाज भी उठायी जाती है तों जाॅच में भष्ट्र नौकर शाही कुभंकर्ण बन जाते है। जाचं की आड मंे माल कमाने आ लग जाते है वही बडबोले नेता इंदजीत की तरह घमंड मे बुकलाने लगते है। और भष्ट्रचार के मामले जाचं के चक्रव्यू मे फस कर ही दम तौड देतें है जांच करने वाले भी कुभंकर्ण के भी बाप है। क्योकि कुभंकर्ण तो 6 माह निद्रा मे रहता था और इक्कटा भोजन खा लेता फिर कितने भी नगाडे बजाओं उस को फर्क नही पडता था ठीक उसी प्रकार आज के रावण कुभंकर्ण व इंदजीत भी भष्ट्रचारों के लियें कि...

हरदा नगर में विराजित माॅ जगदम्बे , आज होगा विर्सजन

Image

जानवरो की भूमि पर अतिक्रमण करने वालो पर जिला प्रशासन क्यो नही कर रहा कारवाई 

हरदा जिला प्रशासन जानवरो की जमीन को अतिक्रमण करियो से क्यो मुक्त नही करवा रहा है क्योंकि जानवर बोल नही सकते इस कारण उन पर अत्याचार हो रहा है गौ सेवक सहित वे सगंठन भी चुप्पी साधे नजर आ रहे है गौ माता है हरदा जिले मे हजारो एकड भूमि चरनाई छोटे घास के नाम दर्ज है जिन पर लोगो का कब्जा है मगर अधिकारी चुप बैठे हरदा जिले मे  हजारो एकड जमीन  है जहा जानवर बैठकर आपना जीवन जीते है मगर अधिकरियो की मिलीभगत से कब्जा कर फसल बोई जा रही है मनानीय जिलाधिकारी महोदय को जानवरो के नाम  आवंटित भूमि से तत्काल चिन्हित कर अतिक्रमण हटाना चाहिए ङी एस चैहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा 9826293018 गौ माता का ढिढोरा पिटाने वाले गौ माता की भूमि से अतिक्रमण हटाने मे आगे आयेगे कि सिर्फ स्वार्थ के लिए आन्दोलन करते है

अवैध रूप से फटाके पैकिंग करते हुये आरोपी को पकडा

मुखबिर की सूचना पर कुल हरदा में फटाके पैकिंग का कार्य चल रहा है जिस पर से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान एसडीओपी महोदय बाद में श्रीमान डीएसपी महोदय श्रीमान थाना प्रभारी महोदय उप निरीक्षक अनिल राठौड़ एवं थाना स्टाफ की मदद से कुल हरदा पहुंचकर फटाका पैकिंग कर रहे स्थान को चेक किया जिसमें फटाके पैकिंग का कार्य अवैध रूप से चल रहा था जिसे थाना स्टाफ की मदद से प्रदीप अग्रवाल  के कब्जे से फटाके जप्त किए गए जिसमें 17440 सुतली बम नग सभी सुतली बमओ मैं  पाई जाने वाली बारूद   करीबन  18 किलो ग्राम लगभग जिसकी कीमत लगभग 35000 रुपए होगी जिस पर से थाना हरदा पर असल अपराध कायम किया गया

हरदा जिले मे गांजा की बिक्री बढ़ी मुख्यालय पर धनी फुटाने की

तर्ज पर बिक्री हरदा जिले के हर थाना क्षेत्र मे गांजा बिक रहा निधारित राशि पर यह कारोबार चल रहा है हरदा मे धनी फुटाने की तर्ज पर पानी की टंकी सिविल लाइन मानपुरा डबल फाटक मंडी क्षेत्र सहित पूरे जिले मे बिक्री चल रही है स्थानीय  अधिकारी की मिलीभगत से कारोबार चल रहा है पुलिस अधीक्षक महोदय को इस ममाले मे संज्ञान लेना चाहिए हरदा मे बोरो से गांजा आता है पूर्व पुलिस अधीक्षक ने पकडा भी था मगर अब कार्यवाही शून्य है आबकारी विभाग सिर्फ कच्ची शराब तक ही सीमित है ङी एस चैहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा

गुरव समाज महिला मंडल द्वारा किया जा रहा गरबे का आयोजन 

Image
हरदा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरव समाज मंडल मण्डल द्वारा गुरव मोहल्ले खेड़ीपुरा में शारदीय नवरात्र में माँ भगवती का पूजन-अर्चन विधिविधान से किया जा रहा है। रोजाना दोपहर में भजन-सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में महिला मंडल सदस्यों ने भजनों की प्रस्तुति और नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही रात्रि में गरबे नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। समाज के मीडिया प्रभारी हेमन्त मोराने ने बताया कि खेड़ीपुरा गुरव मोहल्ले के प्रांगण में  मााँ भगवती का चित्र स्थापित किया गया है। जिसके चारों और रोजाना 9 बजे से गरबे का आयोजन किया जा रहा है जिसमे समाज की हर उम्र की बालिकाओं द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जा रही है।  समाज की बालिकाओं द्ववारा रोजाना अलग अलग रंग के परिधान पहन कर माँ जगदम्बा की आराधना और आवो तो रमवा ने गरबा रमवा ने जैसे राजस्थानी, गुजराती और पारंपरिक गीतों पर गरबे किये जा रहे है।समाज की बालिका लवीना काले ने बताया कि इस बार गरबे का आयोजन गुरव समाज की हम सभी नवयुवतियों के द्वारा समाज के घरों घर राशि एकत्र कर आयोजन किया गया। तथा मोहहले की साफ साफ सफाई  सज्जा कर लाइटिंग के ...

सभी शासकीय विद्यालयों में पालक-शिक्षक संघ की बैठक 19 अक्टूबर को

हरदा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी ने गत दिवस ग्वालियर में चम्बल तथा ग्वालियर संभाग के स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी संभागों में इस तरह बैठक आयोजित कर शासकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। डॉ. चैधरी ने विद्यालयों के उन्नयन, छात्र-छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं और शिक्षकों के कल्याण के लिये किये जा रहे प्रयासों तथा निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि 19 अक्टूबर को सभी शासकीय स्कूलों में पालक-शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की जायेगी। मंत्री डॉ. चैधरी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था में जनप्रतिनिधि और जनसमुदाय को भी जोड़ा जाये। शासकीय विद्यालयों का वातावरण ऐसा बनाये कि माता-पिता स्वयं अपने बच्चों को प्रायवेट स्कूलों में पढ़ाने के बजाय सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिये भेजें। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि समय पर स्कूल पहुँचे और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। नकल की प्रवृत्ति को रोकें। डॉ. चैधरी ने कहा कि बेहतर परीक्षा परिणाम लाने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही स्कूलों में समय पर उपस...

पंचायत सचिव बाढ़ पीड़ित किसानों की मदद के लिये जमा करायेंगे एक दिन का वेतन

हरदा मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के राज्य इकाई के आह्वान पर मध्यप्रदेश में आयी भीषण बाढ़ से प्रभावित किसानों की मदद के लिये जिले के समस्त सचिव एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा कोष में जमा करायेंगे। इस हेतु जिला अध्यक्ष पंचायत सचिव संगठन जिला पंचायत हरदा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा को एक दिन का माह सितम्बर का वेतन जो 1 से 5 अक्टूबर के मध्य सेलरी में जमा होना है, सीधे मुख्यमंत्री आपदा कोष में जमा किये जाने हेतु जिले के समस्त जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित करने के लिये पत्र लिखा है। जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने सभी जनपद पंचायत सीईओ को उपरोक्तानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

देवी कालरात्रि

Image
नवरात्रि के सातवें दिन यानी महासप्तमी को माता कालरात्रि की पूजा की जाती है। जैसा उनका नाम है, वैसा ही उनका रूप है। खुले बालों में अमावस की रात से भी काली, मां कालरात्रि की छवि देखकर ही भूत-प्रेत भाग जाते हैं। मां वर्ण काला है। खूले बालों वाली यह माता गर्दभ पर बैठी हुई है। इनकी श्वास से भयंकर अग्नि निकलती है। इतना भयंकर रूप होने के बाद भी वे एक हाथ से भक्तों को अभय दे रही है। मधु कैटभ को मारने में मां का ही योगदान था। मां का भय उत्पन्न करने वाला रूप केवल दुष्टों के लिए है। अपने भक्तों के लिए मां अंत्यंत ही शुभ फलदायी है। कई जगह इन्हें शुभकंरी नाम से भी जाना जाता है।जब कालरात्रि सांस लेती या छोड़ती है तो आग की ज्वाला निकलती है जब मां कालरात्रि अपने नाक से सांस लेती है या छोड़ती है तो आग की भयंकर लपटें निकलती दिखाई देती है। मां कालरात्रि का वाहन गधा है। इस देवी के दाएं हाथ हमेशा उपर की ओर उठा रहता है जो ये इंगित करता है कि मां सभी को आशीर्वाद दे रही है। मां कालरात्रि के निचले दाहिने हाथ की मुद्रा भक्तों के भय को दूर करने वाली है। जबकि उनका बाएं हाथ में लोहे से बना एक कांटे जैसा अस्त्र है और...

तिलक भवन निर्माण को लेकर नगर पालिका पर लग रहे आरोप

हरदा तिलक भवन की विक्री से लेकर  निर्माण मे काफी आरोप प्रात्यारोप श्शुरू से लग रहे इस भवन बिक्री को लेकर भी आरोप लगे थे कि ट्रस्ट की भूमि है। मगर एस0डी0एम नें सशर्त बेचने की परमिशन दी लेकिन वे श्शर्त भी पेपर में बंद हो गई है। इस निर्माण का सीमाकन भी होना चाहिए मगर नही हुआ नगर पालिका नें भवन की परमिशन जो दी है। वो भी शंका के दायरे में आती है। इस की जाचं न0पा0 से हटकर की जाना चाहिए क्या वर्तमान में निर्माण नगर पालिका नियमो के तहत किया गया इसकी शहर में चर्चा व्याप्त है। हरदा नगर पालिका ने क्या राजिस्ट्री के बाद शपथ पत्र पर परमिशन दी क्या ये नियम में आती है। मगर इस भवन के निर्माण की जांच होगी तो संच्चाई सामने आ जायेगी नगर के अजय गौरखें अधिवक्ता ने इस भवन की अब परमिशन पर लिखित शिकायत की है। जिसकी जाचं अनुविभागिय अधिकारी से की जाना चाहिए हरदा तिलक भवन जी एन के मेमोरियल ट्रस्ट के नाम था ।

स्वास्थ्य संस्थाओं, शालाओं और राशन दुकानों पर विशेष ध्यान दें कलेक्टर्स

हरदा मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने कहा है कि प्रदेश में शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं, शालाओं तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत दुकानों का संचालन सुव्यवस्थित और निर्धारित समयानुसार हो। तीनों संस्थाएँ जन-सामान्य के जीवन से संबंधित हैं। इसलिये इनके जनोन्मुखी और व्यवस्थित संचालन पर जिला कलेक्टर्स लगातार नजर रखें। श्री मोहंती ने गत दिवस वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभागायुक्तों, जिला कलेक्टर्स तथा जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सम्बोधित कर उपरोक्त निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने मिलावटी और अमानक खाद्य पदार्थो के विरूद्ध की गई कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।     मुख्य सचिव श्री मोहंती ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य संस्थाओं के खुलने के समय, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता तथा दवा वितरण और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्वास्थ्य संस्थाओं को बेहतर बनाने में स्थानीय व्यापारिक घरानों तथा औद्योगिक इकाईयों से सलाह तथा आवश्यक सहयोग को प्रोत्साहित किया जाए। रोगी कल्याण समितियों को सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि, ''शुद्ध के लिए युद्ध'' अभिया...

माॅ राजरानी दुर्गा उत्सव समिति हरदा द्वारा विराजित माॅ राजरानी

Image

किसान उस बूढ़ी माँ की तरह हो गया जिसके दो बेटे कांग्रेस और भाजपा

हरदा के किसान की फसल पूर्व रूप से नष्ट हो चुकी है क्यों कि इस साल अतिवृष्टि हो चुकी है। किसान ने कर्ज लेकर सोयाबीन बोई थी जिसमे बीज 6000 रुपया क्विंटल का बोया था, अगली फसल गेहू के लिए किसान के पास खाद बीज के लिए पैसे नही बचे है।हरदा किसानों का जिला है ,अगर किसान के पास पैसा नही रहेगा तो व्यापारी व मजदूर को भारी नुकसान होगा।दीवाली सबसे बड़ा पर्व है और पैसा न होने से यह पर्व फीका पड़ गया है।हकीकत 160 रूपए बोनस, भावन्तर ,2 लाख का कर्ज यह सब किसानों को सरकार से लेना है पर नेता केंद्र ओर राज्य मैं किसानों को उलझा रहे है विचारणीय किसान उस बूढ़ी माँ की तरह हो गया जिसके दो बेटे कांग्रेस और भाजपा वृद्ध अवस्था मे उसका ख्याल नही रख रहे है'राम मंदिर का फैसला आ जायेगा उस समय मीडिया से किसान मुद्दा,बडे़ सब हट जाएगा किसान अब हताश हो चुका है और बोल सकते है कि हम किसान किस्मत के मारे है (शान्तिकुमार जैसानी)

भारसाधक अधिकारी चैधरी ने फल सब्जी मंडी में स्टाॅक चैक कर आवश्यक निर्देश दिये

हरदा  सचिव, कृषि उपज मंडी समिति हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुविभागीय अधिकारी एवं भारसाधक अधिकारी श्री एच.एस. चैधरी, मंडी सचिव श्री किशोर माहेश्वरी, नायब तहसीलदार श्री महेन्द्रसिंह चैहान, नायब तहसीलदार हरदा श्री कुलदीपसिंह, आर.आई. श्री पंकज खत्री, सहायक ग्रेड-2 श्री राजेन्द्र कुमार पारे तथा सहायक ग्रेड-3 श्री बीरेन्द्र बाने की उपस्थिति में आज फल सब्जी मंडी प्रांगण हरदा में स्थित आलू, प्याज के व्यापारियों का मौके पर पंचनामा बनाया गया। मौके पर 2 थोक व्यापारियों के पास 85 बोरी एवं 60 बोरी प्याज स्टॉक में पाया गया तथा अन्य फुटकर व्यापारियों के पास 2 से लेकर 5 बोरी तक स्टॉक पाया गया। भार साधक अधिकारी श्री चैधरी ने निर्देशित किया कि वर्तमान में प्याज की उच्च कीमतें होने से किसी भी व्यापारी के पास अत्यधिक स्टॉक नहीं होना चाहिये। साथ ही प्रतिदिन स्टॉक की जाँच की जावे।

हरदा गांधी जयंती पर कुश्ती में निर्णय देते हुये खलीफा

Image

गांधी जयंती पर जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान

हरदा  गांधी जयंती के अवसर आज 2 अक्टूबर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शशीकला चंद्रा द्वारा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्जवलित कर जिला न्यायालय परिसर हरदा में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा श्री अनिल अग्रवाल तथा विशेष न्यायाधीश श्री एस.के.जोशी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री के.एस.शाक्य तथा समस्त न्यायाधीशगण तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह एवं अधिवक्तागण तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण द्वारा उपस्थित होकर स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित की गई गाँधीजी पर केन्द्रित प्रदर्शनी

हरदा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150 वे जन्म दिवस के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा मिडिल स्कूल ग्राउण्ड पर महात्मा गाँधी के मध्यप्रदेश प्रवास पर केन्द्रित प्रदर्शनी आयोजित की गई। कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन, पुलिस अधीक्षक श्री भगवतसिंह बिरदे, पूर्व विधायक डॉ. आर.के. दोगने सहित अन्य अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया गया। अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी में लगाये गये गाँधीजी के फोटोग्राफ्स एवं उनके मध्यप्रदेश प्रवास के संबंध में दी गई जानकारी की सराहना की गई। उल्लेखनीय है कि गाँधीजी तीन बार मध्यप्रदेश आये थे। इस दौरान वे हरदा, इन्दौर, भोपाल, खण्डवा, होशंगाबाद, बैतूल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट आदि स्थानों पर गये थे। उनके इन प्रवासों से संबंधित जानकारी एवं फोटोग्राफ्स प्रदर्शनी में लगाये गये थे। उपस्थित स्कूली बच्चों एवं आमजनों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

जिनके घर में घुसापानी उनको नही मिला मुआवजा पिडगांव के पीडित अफिस के चक्कर लगा रहें

हरदा मे विगत दिनों सुकनी नदी पर बाढ़ आने से ग्राम पिडगांव के हर गांव में पानी घुस गया था जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने नाव से जाकर भी देखा था पुलिस प्रशासन ने इस गांव वालों को मुआवजा देने की घोषणा की थी जांच दल भी गया था मगर दलालो के चलते करीबन 15 पीडित परिवारों का नाम सूची में नही जोडा गया ओर जिनके घरो मे पानी नही घुसा उनको मुआवजा दे दिया गया गांव के सुनील, रामदीन,गौरीशकंर शैलष शर्मा आदि ने बताया की जांच दल ने हमारे नाम लिखे मगर मुआवजा व राशन में नाम नही आया जबकि उन लोगों के नाम आ गयें जिनके घर पानी ही नही घुसा माननीय जिलाध्यक्ष महोदय को इन पीडितों की परेशानी को समझना चाहिए और अविंलंब मुआवजा दिया जाना चाहिए। 

चार च्वन्नी चाॅदी की जय वोलो महात्मा गाॅधी की,के नारो से गंुजा था हरदा नगर

Image
 सन् 1933 मे अस्पृशयता निवारण्या हेतु गाॅधी जी पूरे भारत का भ्रमण का रहे थे 8 दिसम्बर 1933 को उनका हरदा आना तय हो हुआ तब कंाग्रेस कमेटी द्वारा जनता के सभी व गांव की एक सभा बुलाई गई सभा में गाॅधी जी के स्वागत हेतु धन एकत्र करने तथा कार्यक्रम की व्यवस्था किस प्रकार की जाए इस चर्चा हुई सभा मे सर्वश्री दादाभाई नाईक पं. चन्द्रगोपाल मिश्र बेनीमाधव अवस्थी रातनारायण सेठ रामकिशन सराफ रामशंकर उपाध्याय डाॅ सानु चम्पालाल सोकल सुरजमल सराु गयाप्रसाद वर्मा तथा श्री देश पाण्डे मास्टर आदि प्रमुख लोग उपस्थित थें। जनता से चन्द्रा एकत्र करके महात्मा गाॅधी को थैली भेंट करने के लिए सेठ रामकिशन सराफ को कोषाध्यक्ष बनाया गया वालेण्टियर कोर का चार्ज डाॅ. साने तथा श्री देशपाण्डे मास्टर को दिया गया स्टेशन से गाॅधी जी को लाने का कार्य श्री बेनी माधव अवस्थी व श्री सूरजमल सराफ को दो तीन कार्यकर्ताओं के साथ सौपा श्री चम्पालाल सोकल को स्टेशन बाजार तथा गणेश चैक की पूरी व्यवस्था दीं श्री सीताचरण सोकल को लाउड स्पीकर लाने तथा म्यूनिसिपल कमेटी के सहयोग सभा स्थल पर पण्डाल बनाने तथा व्यवस्था करने का कार्य दिया गया मेजर स...