युवा उद्यमी योजना से विनोद विश्नोई बने सफल उद्यमी

(दैनिक म्हारो स्वदेश) हरदा  मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना प्रदेश के पढ़े लिखे युवाओं को स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिये आर्थिक संबल प्रदान कर रही है। ग्राम रान्याखेड़ी तहसील एवं जिला हरदा निवासी विनोद विश्नोई ऐसे ही एक युवा उद्यमी है। जिन्होने इस योजना का लाभ प्राप्त कर स्वयं का सफल उद्यम स्थापित किया है। विनोद एमएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते थे। शुरू से ही उनकी रूचि नौकरी करने के बजाय स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने में थी। उन्हें जानकारी मिली की मध्यप्रदेश शासन द्वारा युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिये ऋण प्रदान किया जाता है। उन्होने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा योजना के अंतर्गत रेस्टोरेन्ट स्थापित करने के लिये आॅनलाईन आवेदन प्रस्तुत किया। उनका आवेदन भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा हरदा को भेजा गया। बैंक द्वारा उन्हें साढ़े बारह लाख रूपये का ऋण प्रदान किया गया। जिसमें शासन द्वारा 1 लाख 80 हजार रूपये की सब्सिडी प्रदान की गई। इस ऋण से उन्होने खण्डवा रोड़ हरदा में मख्खन भोग नाम से अपना रेस्टोरेन्ट स्थापित किया। आज इस उद्यम से उन्हें प्रतिमाह लगभग 20 हजार रूपये का लाभ प्राप्त हो रहा है। वे अपने रेस्टोरेन्ट में नौ व्यक्तियों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे है। विनोद का कहना है कि स्वयं उद्यम का स्थापित करने के लिये मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना बहुत ही लाभदायी है। अधिक से अधिक युवाओं को इस योजना से लाभ प्राप्त करना चाहिए।


Popular posts from this blog